Vacancy in MP Government : सरकारी नौकरी की राह देख रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. मध्य प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के अंतर्गत आने वाले उद्यमिता विकास केंद्र (सेडमैप) ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के लिए अलग-अलग पदों पर कुल 1141 भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं किस तरह कर सकते हैं आवेदन और क्या है महत्वपूर्ण तिथियां.
किस पद के लिए कितनी वैकेंसी
इस वैकेंसी को लेकर जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 1141 पदों पर भर्ती होनी है. इनमें अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 626 पद, सब-इंजीनियर/टेक्निकल को-ऑर्डिनेटर के लिए 314 पद, पीईएसए ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर के लिए 89 पद, डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर/मैनेजर के लिए 52 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर कम ऑफिस असिस्टेंट के लिए 52 पद, प्रोग्रामर के लिए 1 पद, स्टेट फाइनेंस मैनेजर/कंसल्टेंट के लिए 1 पद, अकाउंटेंट कम अकाउंट्स असिस्टेंट के लिए 1 पद, मॉनिटरिंग एंड ईवैल्यूएशन के लिए 1 पद, आईईसी मीडिया एवं कम्यूनिटी के लिए 2 पद, टेक्निकल एक्सपर्ट के लिए 1 पद, जीआईएस/एमआईएस/एमई स्पेशलिस्ट के लिए 1 पद और लोकल प्लानिंग एंड गवर्नेंस एक्सपर्ट के लिए 1 पद पर वैकेंसी है.
इस तरह कर सकते हैं आवेदन
अगर आप इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको www.mponline.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद वहां रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाकर क्लिक करके सारी जानकारी भरनी होगी. डिटेल भरने के बाद आवेदन जमा कर दें. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 है.
ये होगी चयन की प्रक्रिया
आवेदन की छंटाई के बाद योग्य उम्मीदवारों को इंटव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के लिए मेरिट लिस्ट के आधार पर बुलाया जाएगा. मेरिट लिस्ट का निर्धारण एजुकेशन क्वॉलिफिकेशन, अनुभव और मूल निवासी प्रमाण पत्र के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
UPTET Admit Card 2021: आज जारी किए जा सकते हैं यूपीटीईटी के एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI