नई दिल्ली . एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री बीते साल 2021 में 43 प्रतिशत बढ़कर 40,273 इकाई पर पहुंच गई. 2020 में कंपनी ने 28,162 वाहन बेचे थे. बीते साल कंपनी की बिक्री में मुख्य योगदान हेक्टर एसयूवी का रहा. इस दौरान कंपनी ने हेक्टर एसयूवी की 31,509 इकाइयां बेचीं.
इसके अलावा साल के दौरान कंपनी ने ग्लॉस्टर एसयूवी की 3,823, जेएस ईवी की 2,798 और एस्टर एसयूवी की 2,143 इकाइयां बेचीं. एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने शनिवार को बयान में कहा कि बीता साल पूरे वाहन उद्योग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा.
वाहन उद्योग के लिए चुनौती बरकरार
छाबा ने कहा कि 2022 की पहली छमाही में भी यह अनिश्चित स्थिति जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि महामारी के नए स्वरूप ओमीक्रोन, वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी तथा सामग्री की लागत बढ़ने की वजह से मुद्रास्फीति का जोखिम वाहन उद्योग के लिए चुनौती रहेगा.
यह भी पढ़ें- Penny Stocks कई बार मालामाल करते हैं तो उससे ज्यादा पैसा डुबाते हैं, सुनिए निवेश को लेकर एक्सपर्ट क्या कहते हैं ?
निसान घरेलू बाजार में बिक्री दोगुना बढ़ी
निसान मोटर इंडिया की दिसंबर, 2021 में घरेलू बाजार में बिक्री दोगुना बढ़कर 3,010 इकाई पर पहुंच गई. कंपनी भारतीय बाजार में दो ब्रांड निसान और डैटसन बेचती है. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,159 वाहन बेचे थे.
निसान मोटर इंडिया ने शनिवार को बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह अप्रैल-दिसंबर, 2021 में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 27,965 इकाई रही, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 6,609 इकाई रही थी.
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘निसान ने कोविड-19 की चुनौती और सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद कुल मिलाकर 323 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Auto sales, Car Bike News, MG motors, Nissan