FSSAI Jobs 2021: फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की तरफ से नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. एफएसएसएआई ने असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी मैनेजर, फूड एनालिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर समेत तमाम पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन 254 पदों पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 7 नवंबर 2021 है. आवेदन की तारीख बेहद नजदीक है, ऐसे में उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन विभिन्न पदों पर कैंडिडेट्स का चयन भर्ती परीक्षा के जरिए किया जाएगा.
भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 8 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 7 नवंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 7 नवंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
यहां देखें वेकेंसी डिटेल
प्रिंसिपल मैनेजर – 1 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर – 15 पद
डिप्टी मैनेजर – 6 पद
फूड एनालिस्ट – 4 पद
टेक्निकल ऑफिसर – 125 पद
सेंट्रल फूड सेफ्टी ऑफिसर – 37 पद
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) – 4 पद
असिस्टेंट मैनेजर – 4 पद
असिस्टेंट – 33 पद
हिंदी ट्रांसलेटर – 1 पद
पर्सनल असिस्टेंट – 19 पद
आईटी असिस्टेंट – 3 पद
जूनियर असिस्टेंट ग्रेड-1 – 3 पद
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
इन अलग-अलग पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप एफएसएसएआई की वेबसाइट https://fssai.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लें. इसमें आपको शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा के बारे में जानकारी मिल जाएगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है. एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से जमा किया जा सकता है.
जान लें आवेदन का तरीका
अगर आप इन पदों पर आवेदन के योग्य हैं, तो एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) की ऑफिशियल वेबसाइट https://fssai.gov.in पर जाएं. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसे डाउनलोड कर लें. इसमें आपको आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी और एप्लीकेशन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा.
यह भी पढ़ेंः IBPS Recruitment 2021: आईबीपीएस ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकाली बंपर भर्तियां, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI