Thursday, February 17, 2022
Homeगैजेटएपल के CEO Tim Cook की भारी ‘सैलरी’ के खिलाफ इनवेस्टर्स से...

एपल के CEO Tim Cook की भारी ‘सैलरी’ के खिलाफ इनवेस्टर्स से वोटिंग की अपील


प्रॉक्सी एडवायजरी फर्म ‘इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर सर्विसेज’ (ISS) ने ऐपल इंक के निवेशकों से चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफ‍िसर ‘टिम कुक’ (Tim Cook) के पारिश्रमिक (remuneration) के खिलाफ वोटिंग का अनुरोध किया है। इसमें टिम के इक्विटी अवॉर्ड और स्‍ट्रक्‍चर की चिंताओं का हवाला दिया गया था। Apple मार्च के पहले हफ्ते में अपनी सालाना शेयरहोल्डर मीटिंग आयोजित करेगा। ISS ने बुधवार को लेटर में कहा कि ‘वित्त वर्ष 2011 में CEO कुक को दिए गए इक्विटी अवॉर्ड के डिजाइन के बारे में कई चिंताएं हैं। आधे अवॉर्ड में परफॉर्मेंस क्राइटेरिया की कमी है।’

रॉयटर्स के मुताबिक, टिम कुक ने साल 2021 में 3 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) सैलरी ली। इसके अलावा, उन्हें स्टॉक अवॉर्ड में 82.3 मिलियन डॉलर (लगभग 620 करोड़ रुपये) और ऐपल के टार्गेट को हासिल करने के लिए 12 मिलियन डॉलर (लगभग 90 करोड़ रुपये) दिए गए। इसके साथ ही कई और मदों में पैसे दिए गए। कुल मिलाकर, उन्होंने साल 2021 में 98.7 मिलियन डॉलर (लगभग 740 करोड़ रुपये) कमाए, जबकि एक साल पहले उन्होंने 14.8 मिलियन डॉलर (लगभग 110 करोड़ रुपये) कमाए थे।

लॉन्‍ग-टर्म इक्विटी प्‍लान के हिस्से के रूप में 2011 के बाद से उन्हें स्टॉक ग्रांट में 333,987 रेस्ट्रिक्‍टेड स्टॉक यूनिट्स मिलीं। साल 2023 में वह और भी यूनिट्स पाएंगे। ISS ने टिम कुक के साल 2021 के इक्विटी अवार्ड का मूल्य 75 मिलियन डॉलर (लगभग 560 करोड़ रुपये) रखा है। एक फाइलिंग के अनुसार, उनकी सैलरी कंपनी के औसत कर्मचारी से 1,447 गुना थी। Apple ने इस मामले में कमेंट करने से इनकार कर दिया। 

बात करें ऐपल की कुछ और परेशानियों की, तो अमेरिका में एक मुकदमे में दावा किया गया है कि अब तक बनाए गई हरेक Apple वॉच के मॉडल में “अनसेफ डिफेक्‍ट” है। यह दावा विशेषरूप से इस तथ्‍य के साथ किया गया है कि फूलने वाली बैटरी को समायोजित करने के लिए ऐपल वॉच में इंटरनल स्‍पेस नहीं है। कैलिफोर्निया की एक फेडरल कोर्ट में दर्ज की गई शिकायत में दावा है कि ऐपल वॉच में “अज्ञात और अनुचित रूप से खतरनाक सुरक्षा खतरा है।” केस में Apple वॉच से लेकर Apple वॉच सीरीज 6 तक के हर मॉडल का नाम है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह प्रस्तावित क्लास-एक्शन मुकदमा ऐपल वॉच के चार कस्‍टमर्स ने दायर किया है। इस शिकायत में एक कस्‍टमर की बांह पर आए गहरे स्लैश की फोटो को भी शामिल किया गया है। दावा है कि यह सब कथित तौर पर तब हुआ, जब यूजर की सीरीज 3 ऐपल वॉच स्क्रीन, अलग हो गई।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • Apple
  • apple shareholders
  • ISS
  • tim cook
  • tim cook apple ceo
  • आईएसएस
  • आईएससी
  • ऐपल
  • ऐपल शेयरहोल्‍डर्स
  • टिम कुक
  • टिम कुक का वेतन
RELATED ARTICLES

Shiba Inu की दूसरी बड़ी लिस्टिंग, क्रिप्‍टोकरेंसी एक्‍सचेंज Foxbit पर शुरू हुई ट्रेडिंग

Oppo Find X5 सीरीज़ 24 फरवरी को होगी लॉन्च, मिलेगा MariSilicon X Imaging NPU फीचर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular