Adelaide International: Rohan bopanna and rajkumar ramanathan enter semifinal
भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन एडीलेड इंटरनेशनल वन एटीपी टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। सानिया मिर्जा को यहां डब्ल्यूटीए प्रतियोगिता के युगल वर्ग के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पहली बार एटीपी टूर पर साथ खेल रहे बोपन्ना और रामकुमार ने फ्रांस के बेंजामिन बोंजी और मोनाको के हुजो निस की जोड़ी को युगल क्वॉर्टर फाइनल में 6-1, 6-3 से हराया।
अब उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त बोस्पिनया के तोमिस्लाव बर्किच और मैक्सिको के सैंटियागो गोंजालेस से होगा। दोनों का शानदार प्रदर्शन जारी रहता है तो मार्च में दिल्ली में डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप मैच में भी वे साथ खेल सकते हैं।
सानिया और उक्रेन की नाडिया किचेनोक की जोड़ी को ‘एडीलेड इंटरनेशनल 1 डब्ल्यूटीए’ के सेमीफाइनल में एशले बार्टी और स्टोर्म सैंडर्स की जोड़ी ने हराया। भारत और उक्रेन के खिलाड़ियों की जोड़ी को स्थानीय जोड़ी से 1-6, 6-2, 8-10 से हार का सामना करना पड़ा। ये दोनों प्रतियोगिताएं 17 जनवरी से मेलबर्न में शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के लिये अहम हैं।