File photo of Steve Smith
ऑस्ट्रेलिया के सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक सप्ताह के भीतर सिर की चोट (कनकशन) से उबर जायेंगे और अगले महीने पाकिस्तान दौरे के लिये उपलब्ध होंगे। अपने करियर में कई बार कनकशन का शिकार हुए स्मिथ को श्रीलंका के खिलाफ रविवार को टी20 मैच के दौरान सीमा रेखा के पास एक छक्का रोकने का प्रयास करते हुए सिर के बल गिरने से चोट लगी थी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि उनका उपचार पूरा हो गया है और वह एक सप्ताह के भीतर चोट से उबर जायेंगे।
सीए ने बयान जारी कर कहा ,‘‘ उन्हें अगले कुछ दिन निचले स्तर के प्रोटोकॉल से गुजरना होगा और वह छह सात दिन में पूरे ठीक हो जायेंगे।’’ स्मिथ श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टी20 श्रृंखला के बाकी तीन मैचों से बाहर हो गए हैं। वह हालांकि चार मार्च से शुरू हो रहे पाकिस्तान दौरे तक ठीक हो जायेंगे। बता दें कि इससे एक दिन पहले आस्ट्रेलिया के विल पुकोवस्की साउथ आस्ट्रेलिया के खिलाफ विक्टोरिया के शेफील्ड शील्ड मैच की तैयारी के दौरान कनकशन का शिकार हो गए थे।