Sunday, December 5, 2021
Homeटेक्नोलॉजीएक मिस्ड कॉल से ऐसे करें अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को रजिस्टर

एक मिस्ड कॉल से ऐसे करें अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को रजिस्टर


Whatsapp Registration Process: व्हाट्सऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले मैसेजिंग ऐप में से एक है और इसका उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर के साथ एप्लिकेशन पर खुद को रजिस्टर करवाना होगा. जब आप एक व्हाट्सऐप अकाउंट बनाते हैं या किसी मौजूदा अकाउंट को फिर से रजिस्टर करते हैं, तो आपको यह वेरिफाई करना होगा कि यह फोन नंबर आपका ही हैं, जो आपके अकाउंट को सुरक्षित रखने में मदद करता है. अपने अकाउंट को रजिस्टर करने के लिए, आपके डिवाइस में एक एक्टिव सिम कार्ड, इंटरनेट और मोबाइल कनेक्शन होना चाहिए.

ये है पूरा प्रोसेस

साथ ही, जब आप व्हाट्सऐप अकाउंट बनाते हैं तो आपको दो अलग-अलग स्क्रीन देखने को मिलती हैं. पहली में रजिस्ट्रेशन और दूसरी में टू स्टेप वेरिफिकेशन शामिल है. रजिस्ट्रेशन स्क्रीन तब आती है जब आप एक नया अकाउंट बना रहे होते हैं या अपने मौजूदा अकाउंट को फिर से रजिस्टर करते हैं. यह वेरिफाई करने के लिए कि जो नंबर आपने डाला है वह आपका ही है. उस नंबर पर आपको SMS या फोन कॉल के माध्यम से 6 डिजिट का रजिस्ट्रेशन कोड भेजा जाता है.

यह जानना जरूरी है कि रजिस्ट्रेशन कोड के साथ अपना फोन नंबर वेरिफाई करना ही एकमात्र तरीका है जिससे आप अपना अकाउंट एक्टिव कर सकते हैं. आप अपने मोबाइल नंबर को फोन कॉल या SMS के माध्यम से वेरिफाई कर सकते हैं. यदि आपके पास फोन कॉल के माध्यम से अपने अकाउंट को वेरिफाई करने का ऑप्शन है, तो आप व्हाट्सऐप से मिस्ड कॉल के साथ वेरिफिकेशन पूरा कर सकते हैं.

How to manage permissions on Android

  • व्हाट्सऐप द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यदि मिस्ड कॉल के साथ रजिस्टर करने का ऑप्शन दिया जाता है, तो आपको व्हाट्सऐप को ये परमिशन देनी होंगी.
  • मैनेज कॉल: WhatsApp को इनकमिंग फोन कॉल को ऑटोमेटिक एंड करना.
  • Access to Call Log: व्हाट्सऐप को आपके कॉल लॉग तक पहुंच की जरूर होगी, ताकि वह एक बार चेक कर सके कि आपको कॉल रिसीव हुआ है.
  • एक बार जब आप इन दोनों चीजों की अनुमति देते हैं, तो आपको एक फोन कॉल प्राप्त होगी और व्हाट्सऐप रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए कॉल को अपने आप काट देगा. आपको फोन कॉल रिसीव करने की जरूरत नहीं है, और हो सकता है कि आपको इनकमिंग कॉल दिखाई न दे. यह आपके कॉल लॉग में किसी नंबर से मिस्ड या रिजेक्टेड कॉल के रूप में दिखाई देगा.
  • यदि आप रजिस्ट्रेशन पूरा करने से पहले इन परमिशन को स्वीकार नहीं करते हैं, तो आपको  SMS के माध्यम से अपना फोन नंबर वेरिफाई करना होगा.

यह भी पढ़ें:

Wifi Router: इन कंपनियों के लाखों वाईफाई राउटर्स पर मंडरा रहा है खतरा, कहीं आपका तो नहीं इस लिस्ट में

WhatsApp Feature: इस ट्रिक से WhatsApp पर 5 नहीं बल्कि 250 लोगों को भी एक साथ भेज सकेंगे मैसेज

 



Source link

Previous articleOppo F21, F21 Pro+ की खास जानकारी लीक! जानें कब होगी लॉन्चिंग और क्या होगी कीमत
Next articleMiss T का Cute SnowMan ☃️ by Game Definition Special Chapter in Hindi #20 Scary Teacher 3D Spider
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Miss T का Cute SnowMan ☃️ by Game Definition Special Chapter in Hindi #20 Scary Teacher 3D Spider

Oppo F21, F21 Pro+ की खास जानकारी लीक! जानें कब होगी लॉन्चिंग और क्या होगी कीमत

Taarak Mehta की पुरानी सोनू और गोली के बीच ये क्या चल रहा है? PHOTO पर फैंस ने पूछे सवाल