Sunday, January 9, 2022
Homeगैजेटएक बार के खर्च में खरीदें रोज काम आने वाला गैजेट, जानिये...

एक बार के खर्च में खरीदें रोज काम आने वाला गैजेट, जानिये iPad Air की स्पेशल डील के बारे में


Amazon Offer on iPad Air (64GB): बच्चों की पढ़ाई के लिये, वीडियो, गेमिंग या मूवी देखने के लिये आईपैड से बेहतर गैजेट नहीं. फोन के जैसे फीचर और लैपटॉप की तरह बड़ा स्क्रीन और साथ ही कहीं भी लाने ले जाने में आसान. आईपैड( iPad) पर गेम खेलने का अपना मजा है. बेस्ट फीचर्स से लैस iPad Air पर मिल रहा है साल का पहला बड़ा ऑफर जिसमें 18 हजार से ज्यादा की छूट है. iPad Air में 64GB और 256GB के दो ऑप्शन मिल जायेंगे. साथ ही इसमें दो वेरिएट हैं जिसमें एक में कॉलिंग का फीचर भी है.

See Amazon Deals and Offers here


2020 Apple iPad Air with A14 Bionic chip (10.9-inch/27.69 cm, Wi-Fi, 64GB) – Sky Blue (4th Generation) 

iPad Air (64GB) की कीमत है 54,900 रुपये लेकिन डील में मिल रहा है 50,900 रुपये में. इस iPad air 7% का ऑफ है. iPad air पर 14,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर है, जिसमें पुराना टैब या फोन देकर 14,900 रुपये तक का एक्सचेंस बोनस ले सकते हैं. साथ ही इस टैबलेट को खरीदने के लिये No Cost EMI का ऑप्शन भी है जिसमें कई बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से हर महीने इंस्टॉलमेंट में बिना ब्याज दिये आईपैड की कीमत पे कर सकते हैं.

Buy 2020 Apple iPad Air with A14 Bionic chip (10.9-inch/27.69 cm, Wi-Fi, 64GB) – Sky Blue (4th Generation)

iPad Air के स्पेसिफिकेशन

  • ये 4TH जेनेरेशन आईपैड है जिसका साइज 10.9 इंच है. इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम IOS है.
  • True Tone और P3 wide color के साथ इसका Liquid Retina डिस्प्ले है जिसकी वजह से इसकी स्क्रीन को लगातार देखने पर आंखो पर जोर नहीं पड़ता.
  • Wi-Fi से चलने वाला ये आईपैड A14 Bionic chip की वजह से काफी फास्ट चलता है और आप कोई भी एप फटाफट खोल सकते हैं या पसंद का गेम खेल सकते हैं.
  • प्राइवेसी और सेफ्टी के लिये Touch ID fingerprint sensor लगा है जिससे आप इसे लॉक अनलॉक कर सकते हैं
  • साथ ही ये Magic Keyboard, Smart Keyboard Folio और Apple Pencil (2nd generation) को भी सपोर्ट करता है
  • इस आईपैड में 12MP का मेन कैमरा और  7MP का HD फ्रंट कैमरा है जिससे आप फेसटाइम या वीडियो चैट कर सकते हैं
  • बेहतरीन साउंड के लिये wide Stereo speakers इसमें दिये हैं और एक बार चार्ज होने के बाद ये 10 घंटे तक चल जाता है
  • iPad air में 6 कलर सिल्वर, स्पेस ग्रे, रोज़ गोल्ड, ग्रीन और स्काई ब्लू का ऑप्शन है साथ ही इसमें दो मॉडल हैं जिसमें 64GB  और 256GB का वैरियेंट है.
  • iPad air में Wi-Fi और सेल्युलर दोनों का ऑप्शन है. Wi-Fi iPad air में कॉलिंग की सुविधा नहीं होती लेकिन सेल्युलर iPad air से कॉल भी की जा सकती है. सेल्युलर वाले आईपैड मिनी की कीमत 60,900 रुपये है

Buy 2020 Apple iPad Air with A14 Bionic chip (10.9-inch/27.69 cm, Wi-Fi, 64GB) – Sky Blue (4th Generation)

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular