Highlights
- लोग उन्हें पहले कालिया और कालू कहते थे
- रेमो ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है
- लव लाइफ में भी बहुत काम किया वो गाना
रेमो डिसूजा ने अपने जीवन का बुरा अनुभव शेयर किया है जब लोग उनको काले रंग के कारण कालिया और कालू कहकर बुलाते थे। इस वजह से वो काफी परेशान रहते थे और रेमो कहते हैं कि उनको इस तरह की बातों से नफरत भी है। मगर इससे निबटने के लिए उनकी मां ने एक मंत्र दिया जो वाकई काम कर गया। दरअसल, उनकी मां एक गाना सुनाया करती थी जिससे उनको काफी फायदा मिला।
रेमो ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो अपनी पत्नी लिजेल के साथ दिख रहे हैं। लिजेल को रेमो बहुत प्यार करते हैं। उनको पटाने के लिए भी उनकी मां के उस गाने ने बहुत मदद की।
पोस्ट करके रेमो ने बताया है कि लोग उन्हें पहले कालिया और कालू कहते थे। इस कारण वो परेशान रहते थे। फिर उनकी मां ने बताया बेटा ये रंग नहीं दिल है। उनकी मां ने उनको एक गाना गाकर सुनाया था- हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं…।
वाकई इस गाने का प्रभाव पड़ा और रेमो की जिंदगी में बदलाव देखने को मिला। तब से रेमो के लिए ये गाना खास बन गया। रेमो यह भी बताते हैं कि अपनी पत्नी के लिए अक्सर वो इसी गाने को सुनाते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रेमो डिसूजा डांस रिएलिटी शो DID लिटिल मास्टर्स में बतौर जज आ रहे हैं। बता दें, रेमो को साल 2020 में हार्ट अटैक आया था। अब रेमो पूरी तरह फिट होकर लौटे हैं।