Wednesday, March 30, 2022
Homeटेक्नोलॉजीएक कीड़ा जो आदमी को रातों रात करोड़पति बना सकता है, आप...

एक कीड़ा जो आदमी को रातों रात करोड़पति बना सकता है, आप भी जानिए कैसे


नई दिल्ली: कई लोगों को घर में पालतू जानवर पालने का शौक होता है. फेवरेट डॉग या कैट के अलावा भी कुछ ऐसे जीव जंतु होते हैं जिन्हें पालने के लिए लोग उन्हें लाखों रुपये देकर खरीदते हैं. भले ही इस बात पर आपको यकीन न हो रहा हो, लेकिन यह बिल्कुल सच है. दरअसल हम आपको जिस कीड़े की बात बता रहे हैं उसकी कीमत लाखों नहीं बल्कि करोड़ में है. यानी अगर ये आपको मिल जाए तो आप बैठे बिठाए बिना कुछ खास जतन किए ही करोड़पति बन सकते हैं.

लग्जरी कार और पेंटहाउस से ज्यादा कीमत

इंडिया टाइम्स डॉट कॉम में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस कीड़े की कीमत किसी एक्सपेंसिव कार या महंगे फ्लैट से भी ज्यादा है. स्टैग बीटल (Stag Beetal) दुनिया का सबसे दुर्लभ प्रजाति वाला जीव है जो महज 2 से 3 इंच तक के आकार का होता है. स्टैग बीटल पृथ्वी पर मौजूद सबसे छोटे अजीब और दुर्लभ प्रजातियों में से एक है. 

कम लोगों को पता है इसकी खासियत

दुनिया में बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो ऐसे अजीबोगरीब कीड़े को पालते हैं पर जब कीड़े की कीमत एक करोड़ रुपये हो तो शायद इसे पालने के लिए कोई भी व्यक्ति तैयार हो जाएगा. स्टैग बीटल भी एक ऐसा ही कीड़ा है जिसे लोग पालते हैं यह पृथ्वी पर पाया जाने वाला सबसे बड़ा बीटल है जो लगभग साड़े 8 सेंटीमीटर तक बढ़ सकते हैं. लोग इसे खरीदने के लिए एक करोड़ तक देने को तैयार हैं. इस कीड़े से कई प्रकार की दवाइयां बनाई जाती है.

ये भी पढ़ें- हजारों साल ठंडी कब्र में दफन रहा फिर भी निकला जिंदा, बाहर आते ही बना दिए अपने जैसे ‘जॉम्बी’

अधिकांश स्टैग बीटल एक वयस्क के रूप में उभरने के बाद केवल कुछ हफ्तों तक रहते हैं, सर्दियों के दौरान कई मर जाते हैं। कुछ जीवित रह सकते हैं अगर वे कहीं और अच्छे और गर्म रहते हैं, जैसे खाद का ढेर. स्टैग बीटल में एक लंबा जीवन चक्र होता है, जो अंडे से वयस्क तक सात साल तक रहता है.

ये भी पढ़ें- मौजूद है ऐसी भी दुनिया, जहां चलता है समय का उल्टा पहिया? वैज्ञानिक भी हैरान





Source link

  • Tags
  • Insect
  • Insect can make you Crorepati
  • most expensive beetle stag
  • science
  • stag beetal
Previous articleiQoo 9 Pro Review: प्रीमियम सेगमेंट में बेस्ट अफॉर्डेबल स्मार्टफोन!
Next article​सरकारी नौकरी की तलाश है तो इस भर्ती के लिए करें आवेदन, 1 लाख 70 से अधिक पाएंगे वेतन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular