नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) हमेशा अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. वहीं बीते दिनों से पूजा की प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे वहीं अब खुद पूजा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरें पर मुहर लगा दी है. पूजा ने बेहद बोल्ड अंदाज में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर की है.
बिकिनी में दिखाया बेबी बंप
पूजा बनर्जी ने अपनी प्रेग्नेंसी पर का ऐलान करने के लिए एक खास तस्वीर शेयर की है. उन्होंने बिकिनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. इस तस्वीर में अदाकारा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. इस तस्वीर में पूजा बनर्जी ने ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर फ्लोरल बिकिनी में नजर आ रही हैं.
पति संग हुईं रोमांटिक
इस तस्वीर में पूजा के संग उनके पति संदीप सेजवाल भी खड़े हुए नजर आ रहे हैं. इस PHOTO को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए पूजा बनर्जी ने कैप्शन में लिखा है, ‘माय फैमिली थ्री’. इस तस्वीर की बात करें तो इसमें पूजा बनर्जी और संदीप सेजवाल काफी खुश नजर आ रहे हैं.
शादी को हुए 4 साल
आपको बता दें कि टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी के 2’ फेम पूजा बनर्जी ने साल 2017 में संदीप सेजवाल से शादी रचाई थी. इसके बाद कई बार उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अफवाहें सामने आईं. लेकिन अब पूजा बनर्जी की ये तस्वीर बता रही है कि वह सच में मां बनने वाली हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर काफी पसंद की जा रही है. उनके दोस्त, फैंस और टीवी के सितारे दोनों को मम्मी-पापा बनने की बधाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Sara Ali Khan को हो गया था बड़ा कंफ्यूजन, ये फिल्म देखकर लगा था मां चलाती हैं पॉर्न साइट
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें