Actor Arun Verma passes away
Highlights
- गंभीर बीमारी के चलते अभिनेता अरुण वर्मा का निधन
- अरुण वर्मा का भोपाल में हुआ निधन
बॉलीवुड अभिनेता अरुण वर्मा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। अरुण वर्मा कई बड़ी फिल्मों और सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का जादू चला चुके हैं। वह सलमना खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके थे।
अरुण वर्मा के दोस्त और कवि उदय दहिया ने फेसबुक पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरे मित्र अभिनेता अरुण वर्मा का आज सुबह भोपाल में निधन हो गया है भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। ओम शांति शांति शांति…।’
शहीर शेख के पिता का कोरोना से निधन, फैंस गमगीन, अली गोनी ने जताया दुख
गौरतलब है कि अभिनेता अरुण वर्मा लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इसीलिए वह अपने मूल निवास भोपाल में रहकर इलाज करा रहे थे। बता दें अभिनेता ने हाल में ही कंगना रनौत की फिल्म टीकू वेड्स शेरू की शूटिंग पूरी की थी।
बता दें, अरुण वर्मा सलमान खान के साथ किक में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह सनी देओल की फिल्म डकैत में नजर आए थे। इस फिल्म के साथ ही उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके अलावा नायक, प्रेम ग्रंथ, मुझसे शादी करोगी, हीरोपंती, खलनायक जैसी 80 फिल्मों में नजर आ चुके थे।