नई दिल्ली: एकता कपूर की नई ‘नागिन’ के नाम का खुलासा हो गया है. ये कोई और नहीं बल्कि ‘बिग बॉस सीजन 15’ में सभी का दिल जीत चुकीं तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) हैं. तेजस्वी ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में नजर आएंगीं.
बिग बॉस 15 में चेहरे से हटा पर्दा
‘नागिन 6’ की लीड एक्ट्रेस के चेहरे से पर्दा ‘बिग बॉस 15’ के ग्रैंड फिनाले में ही उठा. ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद सलमान खान ने किया. शो में सलमान खान ने एक वीडियो दिखाया जो ‘नागिन 6’ का प्रोमो था जिसमें तेजस्वी प्रकाश के नाम का खुलासा हुआ.
जबरदस्त है प्रोमो
कुछ वक्त पहले ही ‘नागिन 6’ का प्रोमो रिलीज हुआ था. इस प्रोमो के शेयर करते हुए इस प्रोमो में कहा गया है- ‘वर्ष 2019 अब तक के संसार में सब कुछ नॉर्मल चल रहा था.वर्ष 2020 एक महामारी ने पूरी दुनिया को जकड़ लिया.लेकिन बदल रही है दुनिया और बदल चुकी है नागिन. नागिन जल्द सिर्फ कलर्स पर. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा- ‘इस बदलती दुनिया के रंग देख, लौट रही है वो जिसका सबको इंतजार है, नागिन 6 जल्द ही.’
कई नामों की थी चर्चा
‘नागिन 6’ के ऐलान के बाद से ही कई अभिनेत्रियों के नाम सुनने में आ रहे थे. शिवांगी खेडकर से कई नाम और सुनने में आए थे. लेकिन आखिरकार तेजस्वी प्रकाश ने ही इस शो की लीड चेहरा बनीं.
‘नागिन’ का हर सीजन रहा सुपरहिट
‘नागिन’ के अब तक 5 सीजन आ चुके हैं. इन सीजन में जो हसीनाएं नागिन का रोल निभा चुकी हैं उनके नाम मौनी रॉय, अदा खान, अनीता हंसनंदानी, हिना खान, निया शर्मा और सुरभि चंदना हैं.
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 15 Finale: 10 लाख से भरा पैसों का बैग लेकर इस कंटेस्टेंट ने छोड़ा शो, सभी घरवाले रह गए दंग
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें