डार्क मोड थीम अब हर जगह हैं. व्हाट्सऐप समेत अब लगभग हर प्रमुख ऐप डार्क थीम को सपोर्ट करता है डार्क कलर न केवल आंखों पर कम जोर डालता है बल्कि टेक्स्ट को हाइलाइट भी करता है जिससे पढ़ना आसान हो जाता है. हालांकि फेसबुक के स्वामित्व वाला प्लेटफ़ॉर्म सिस्टम सेटिंग्स के आधार पर ऐप की थीम को ऑटोमेटिक सिलेक्ट करता है, आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर अपनी पसंद के अनुसार व्हाट्सऐप चैट थीम भी सिलेक्ट कर सकते हैं.
व्हाट्सऐप का एक्सपीरिएंस लगभग सभी स्मार्टफोन पर एक जैसा होता है, हालांकि, कुछ फीचर्स ऐसे हैं जो केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं. व्हाट्सऐप चैट थीम को बदलने की क्षमता एक ऐसा ही फीचर है जो केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है.
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में एंड्रॉयड, ऐप्पल आईओएस, विंडोज और वेब यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स की घोषणा की है. जबकि इनमें से अधिकांश फीचर्स पहले से ही उन यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं जो व्हाट्सऐप बीटा प्रोग्राम में नामांकित हैं, कुछ फीचर्स के संदर्भ बीटा अपडेट में देखे गए हैं.
ऐसे बदलें थीम
- अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ऐप ओपन करें.
- ऊपर राइट कॉर्नर में तीन-डॉट आइकन पर टैप करें.
- अब चैट्स पर टैप करें.
- अब डिस्प्ले सेक्शन में जाएं और थीम पर टैप करें.
- अब अपनी जरूरत के हिसाब से थीम सिलेक्ट करें और ओके पर टैप करें.
व्हाट्सऐप कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूआरएल के जरिए अपनी प्रोफाइल शेयर करने की सुविधा देगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 2.22.9.8 बीटा अपडेट में इस फीचर की जानकारी मिली थी. रिपोर्ट बताती है कि नए शेयर प्रोफाइल बटन के साथ, आप अपनी प्रोफाइल के लिए एक लिंक बनाने में सक्षम होंगे जो अन्य यूजर्स को एक टैप से आपसे चैट करने की अनुमति देगा.
यह भी पढ़ें: गूगल क्रोम का इस्तेमाल करने वाले 320 करोड़ यूजर्स को खतरा! जानिए क्यों?
यह भी पढ़ें: भारत में इस दिन लॉन्च होगा ये फास्ट स्मार्टफोन, 150 वाट के चार्जर के साथ मिल सकते हैं ये फीचर