नई दिल्ली. पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-2022 के मुकाबले में शुक्रवार को उस वक्त विवाद बढ़ गया, जब ऋषभ पंत ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को वापस बुलाने का इशारा कर दिया. पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में 15 रन से हार झेलनी पड़ी. मैच के दौरान वह अंपायरिंग से खासा निराश दिखे. उन्होंने मैच के बाद भी अंपायरिंग पर सवाल उठाए. राजस्थान ने दिल्ली के सामने 223 रन का बड़ा लक्ष्य रखा लेकिन पंत की टीम 8 विकेट खोकर 207 रन ही बना सकी.
दिल्ली को अंतिम ओवर में जीत के लिए 36 रन की दरकार थी, यानी हर गेंद पर छक्का. रोवमैन पॉवेल क्रीज पर थे और ओबेड मैकॉय को राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने गेंद थमाई. मैकॉय की पहली गेंद पर पॉवेल ने सीधा छक्का जड़ा. अगली गेंद को डीप एक्स्ट्रा कवर दिशा में छक्के के लिए भेजा. फिर तीसरी गेंद पर भी पॉवेल ने छक्का लगा दिया. तीसरी गेंद पर ही विवाद हो गया. पंत और दिल्ली टीम के खेमे का मानना था कि गेंद ऊंचाई के कारण नोबॉल थी. मैदानी अंपायर ने हालांकि इसे नोबॉल करार नहीं दिया.
इसे भी देखें, IPL 2022: जोस बटलर के धमाल से राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दी मात, टॉप पर पहुंची टीम
दिल्ली के कप्तान पंत इसी पर लाल-पीला हो गए. उन्होंने डगआउट से ही अपने खिलाड़ियों को वापस आने का इशारा कर दिया. टीम के कोच प्रवीण आमरे भी उनके सुर में सुर मिला रहे थे. देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया. आमरे मैदान में उतर आए और उन्होंने अंपायर से कुछ बात भी की. हालांकि अंपायर नहीं माने और आमरे को वापस जाने के लिए कहा. फिर अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना. 5वीं गेंद पर 2 रन मिले और अंतिम गेंद पर पॉवेल कैच आउट हो गए. पॉवेल ने 15 गेंदों की अपनी पारी में 5 छक्कों की बदौलत 36 रन बनाए.
ऋषभ पंत बीच मैच के दौरान ही अपनी टीम के खिलाड़ियों को वापस बुलाने लगे थे. (Twitter)
पंत ने मैच के बाद कहा, ‘आखिरी ओवर उल्टा-पुल्टा था, मैं बस बेहतर की उम्मीद कर रहा था. मुझे लगता है कि राजस्थान ने पूरे मैच के दौरान अच्छी गेंदबाजी की लेकिन अंत में पॉवेल ने हमें मौका दिया. मुझे लगा कि नो बॉल हमारे लिए कीमती हो सकती थी लेकिन यह मेरे नियंत्रण में नहीं है. हां, निराश हूं लेकिन इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकता. हर कोई निराश था (डगआउट में) कि यह (नोबॉल) करीब भी नहीं था, मैदान में सभी ने देखा. मुझे लगता है कि थर्ड अंपायर को हस्तक्षेप करना चाहिए था और कहना चाहिए था कि यह नो-बॉल है. जाहिर तौर पर यह सही नहीं था (आमरे को मैदान पर भेजना) लेकिन हमारे साथ जो हुआ वह भी सही नहीं है. यह उस वक्त की गरमा-गरमी के दौरान हो गया. यह निराशाजनक है क्योंकि हमने टूर्नामेंट में कुछ अच्छी अंपायरिंग देखी है.’
पंत को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपनी राय रखी.
इससे पहले राजस्थान के लिए ओपनर जोस बटलर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 116 रन की दमदार पारी खेली. उन्होंने सीजन में अपना तीसरा शतक जड़ा और 65 गेंदों पर 9 चौके और इतने ही छक्के लगाए. बटलर और देवदत्त पडिक्कल ने 155 रन की ओपनिंग साझेदारी भी की. पडिक्कल ने 35 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 54 रन बनाए. कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर 46 रन की अपनी नाबाद पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Delhi Capitals, IPL 2022, Rajasthan Royals, Rishabh Pant