Highlights
- विराट कोहली ने 15 जनवरी को टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी
- सुनील गावस्कर का कहना है कि ऋषभ पंत को अगला टेस्ट कप्तान बनाना चाहिए
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर चाहते हैं कि कोहली के बाद ऋषभ पंत यह जिम्मेदारी संभाले। गावस्कर का कहना है कि जिम्मेदारी का भाव इस विकेटकीपर को खेल के सभी प्रारूपों में बेहतर क्रिकेटर बनायेगा।
गावस्कर ने एक वेबसाइट से कहा, ‘‘जहां तक चयन समिति का संबंध है तो भारतीय क्रिकेट को कौन आगे ले जायेगा, इसे लेकर काफी बहस होने वाली है। पहली बात तो, वह ऐसा खिलाड़ी होना चाहिए जिसका चयन खेल के सभी प्रारूपों के लिये स्वत: ही होना चाहिए। एक बार ऐसा होता है तो यह काफी आसान हो जायेगा।’’
शेन वार्न ने की कोहली की जमकर तारीफ, कहा- टेस्ट क्रिकेट को सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप मुझे पूछोगे तो मैं फिर भी यही कहूंगा कि मैं ऋषभ पंत को अगले भारतीय कप्तान के तौर पर देखना चाहूंगा। सिर्फ एक कारण से, जैसे रोहित शर्मा को रिकी पोंटिंग के पद से हटने के बाद मुंबई इंडियंस की कप्तानी दी गयी, तो देखिये इसके बाद उसकी (रोहित) बल्लेबाजी में कितना बदलाव हुआ। अचानक से कप्तान की जिम्मेदारी से उसने 30, 40 और 50 रन की खूबसूरत पारियों को शतक, 150 रन और 200 रन में बदल दिया।’’
गावस्कर ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह जिम्मेदारी का भाव ऋषभ पंत को न्यूलैंड्स में बनाये गये शानदार शतक जैसी पारियां खेलने में मदद करेगा।’’
गावस्कर ने इस पर अपना तर्क बताते हुए मंसूर अली खान पटौदी का उदाहरण दिया जिन्होंने छोटी उम्र में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद अपार सफलता हासिल की।
उन्होंने कहा, ‘‘हां, मैं ऐसा कह रहा हूं। टाइगर पटौदी 21 साल की उम्र में विपरीत परिस्थितियों में कप्तान बने थे तब नारी कांट्रेक्टर चोटिल हो गये थे। देखिये उन्होंने इसके बाद क्या किया। उन्होंने कप्तान बनने के बाद सफलता हासिल की। मुझे लगता है कि हमने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के तौर पर भी ऋषभ पंत में ऐसा ही देखा, मेरा मानना है कि उसमें भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने और इसे देखने के लिये रोमांचक टीम बनाने की काबिलियत है।”
सीमित ओवर की टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं, हालांकि वह चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे। रोहित को हाल में अजिंक्य रहाणे की जगह टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया था। रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका में उप कप्तान थे।
(With PTI Inputs)