Saturday, January 22, 2022
Homeगैजेटउम्‍मीद से कम सब्‍सक्राइबर जोड़ पाई Netflix, इस साल भी सुस्‍त शुरुआत...

उम्‍मीद से कम सब्‍सक्राइबर जोड़ पाई Netflix, इस साल भी सुस्‍त शुरुआत का अनुमान


नेटफ्लिक्स (Netflix) ने पिछले साल की आखिरी तिमाही में निराशाजनक सब्‍सक्राइबर ग्रोथ दर्ज की है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने अक्टूबर से दिसंबर की अवधि के दौरान दुनियाभर में 83 लाख सब्‍सक्राइबर जोड़े, जो कंपनी के अनुमान से लगभग 2 लाख कम हैं। FactSet रिसर्च के अनुसार, इन नतीजों को जारी करने के अलावा नेटफ्लिक्स ने इस साल के पहले तीन महीनों में 25 लाख सब्‍सक्राइबर्स की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है, जो विश्लेषकों की उम्मीदों से 40 लाख कम है।

इस निराशाजनक खबर से नेटफ्लिक्स के शेयर की कीमतों में पिछले दो महीनों के दौरान भारी गिरावट आई है और बिजनेस में लगभग 20 फीसदी की कमी देखी गई है। साल 2020 में कोविड महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन से नेटफ्लिक्‍स को फायदा हुआ था। लेकिन 2021 कंपनी के लिए एक चुनौतीपूर्ण साल रहा। 

2021 में दुनिया भर में नेटफ्लिक्स ने 1 करोड़ 82 लाख ग्राहक बनाए, जो 5 साल में सबसे धीमी सालान ग्रोथ है। इसके मुकाबले नेटफ्लिक्स ने साल 2020 के दौरान 3 करोड़ 60 लाख से ज्‍यादा ग्राहक अपने साथ जोड़े थे। अब दुनियाभर में नेटफ्लिक्स के सब्‍सक्राइबर्स की संख्‍या लगभग 22.2 करोड़ है, जो दूसरे वीडियो स्ट्रीमिंग लीडर से ज्‍यादा है।

लेकिन वॉल्ट डिज़्नी (Walt Disney) और ऐपल (Apple) जैसे कॉम्पिटिटर्स के इस फील्‍ड में आने से प्रतिस्‍पर्धा बढ़ी है। कई और प्‍लेयर भी वीडियो स्‍ट्रीमिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं। यह भी एक वजह है कि नेटफ्लिक्स ने पिछले साल वीडियो गेम में विस्तार करने का फैसला किया।

अपने तिमाही शेयरहोल्‍डर लेटर में नेटफ्लिक्स ने कहा कि उसकी ग्रोथ पर ‘मामूली’ असर पड़ा है, कंपनी ने इस बात पर जोर दिया कि उसकी सर्विस अभी भी हर उस देश में बढ़ रही है, जहां वह उपलब्ध है। गुरुवार की कॉन्फ्रेंस कॉल में नेटफ्लिक्स के अधिकारियों ने यह भी कहा कि पिछले एक साल के दौरान महामारी के उतार-चढ़ाव और अनिश्चितता ने भविष्य की ग्रोथ का आकलन करना कठिन बना दिया है।

इन सबके बावजूद कंपनी आर्थिक रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। नेटफ्लिक्स ने चौथी तिमाही में 607 मिलियन डॉलर (लगभग 4,525 करोड़ रुपये) की कमाई की, जो पिछले साल के मुकाबले इस समय में 12 प्रतिशत ज्‍यादा रही। चौथी तिमाही में राजस्व भी 16 फीसदी बढ़कर 7.7 अरब डॉलर (करीब 57,400 करोड़ रुपये) हो गया।
 



Source link

  • Tags
  • Netflix
  • netflix 2021 growth
  • netflix q4 growth
  • netflix revenue
  • netflix subscriber addition
  • नेटफ्लिक्‍स 2021 ग्रोथ
  • नेटफ्लिक्‍स 2021 बिजनेस
  • नेटफ्लिक्‍स ग्रोथ
  • नेटफ्लिक्‍स रेवेन्‍यू
  • नेटफ्लिक्‍स सब्‍सक्राइबर्स
  • नेटफ्लिक्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular