Relationship Tips in Hindi: ऐसे कई सेलिब्रिटीज (Celebrities) हैं जिनकी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) या पत्नी उम्र में उनसे काफी बड़ी हैं. हालांकि उन लोगों को उन लोगों के लिए ये मायने नहीं रखता लेकिन आम जिंदगी में अगर लड़की की उम्र लड़के से बहुत ज्यादा हो तो लोग तरह-तरह की बातें करने लगते हैं. प्यार के लिए उम्र के बंधन में बंधना जरूरी नहीं है लेकिन कई बार सोसाइटी (Socity) के दबाव में आकर बातें बिगड़ने लगती हैं. अगर आपकी भी पार्टनर (Partner) उम्र में आपसे बड़ी है तो कुछ खास बातों का ध्यान रखने से आपका प्यार हमेशा बना रहेगा.
मानसिक रूप से रहें तैयार- अगर आप अपने रिश्ते को ऑफिशियल (Official) करने का सोच रहे हैं तो कुछ बातें सुनने के लिए आप दोनों को मेंटली (Mentally) रूप से तैयार रहना चाहिए. इसके अलावा हो सकता है कि उम्र के डिफरेंस (Difference) की वजह से कुछ चीजों में आपको भी दिक्कत महसूस होती है तो इसके बारे में पहले ही बात कर लें. एक-दूसरे से क्या एक्सपेक्टेशन (Expectation) है, इसे भी शेयर (Share) कर लें तो उम्र का ये अंतर आपके प्यार के बीच नहीं आएगा.
बहुत ज्यादा उम्मीद ना रखें- अगर आपकी पार्टनर की उम्र आपसे ज्यादा है तो सारी समझदारी की उम्मीद उन्ही से रखनासही नहीं है. वो भले ही ज्यादा उम्र की हैं लेकिन आपसे वो वही बिहेवियर (Behaviour) चाहती हैं जो एक लवर करता है. उन्हें उम्र के पैमाने पर ना तोल कर बस अपना पार्टनर समझें और अपने हिस्से की रिस्पांसिबिलिटी (Responsibility) निभाएं.
अनुभव को अहंकार ना समझें- आपकी पार्टनर आपसे उम्र में बड़ी हैं तो जाहिर सी बात है कि चीजों को लेकर उनकी समझ और एक्सपीरियंस (Experience) आपसे ज्यादा होगा. अगर वो अपने अनुभव से आपसे कुछ शेयर करती हैं तो ये बिल्कुल ना समझें की वो आपतो नीचा दिखाने की कोशिश कर रही हैं या आपकी बात को अहमियत नहीं दे रही हैं. अपने मेल इगो (Male ego) को किनारे करते हुए उन्की बातों को समझने की कोशिश करें.
अलग-अलग पसंद- उम्र के अंतर के चलते आप दोनों की च्वाइस (Choice) भी अलग-अलग हो सकती है. हालांकि ये हमेशा नहीं होता है लेकिन फिर भी ये संभव है. मान लें कि आपको डिस्को जाना खूब पसंद हो लेकिन अब उन्हें अब ये बचकाना लगता हो. तो रिलेशनशिप में पसंद के इस अंतर को भी आपको एक्सेप्ट (Accept) करना होगा.
Relationship Tips: ये लक्षण बताते हैं कि रिलेशनशिप डिप्रेशन से गुजर रहे हैं आप, ऐसें करें बचाव
Relationship Tips: खास है मर्दों के ये 3 सीक्रेट्स, अपने पार्टनर से भी नहीं करते शेयर