Wednesday, January 12, 2022
Homeमनोरंजन'उमर रियाज के एविक्शन पर तोड़ी भाई आसिम रियाज ने चुप्पी, कही...

उमर रियाज के एविक्शन पर तोड़ी भाई आसिम रियाज ने चुप्पी, कही हिला देने वाली बात


नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 15’ से हाल ही में उमर रियाज घर से बाहर आए हैं. उमर के बेघर होने को कुछ लोग गलत ठहरा रहे हैं तो कुछ सही. इन सबके बीच उमर के भाई और ‘बिग बॉस सीजन 13’ में नजर आ चुके आसिम रियाज ने चुप्पी तोड़ी है. आसिम (Asim Riaz) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी हुआ वो गलत हुआ.

क्या उमर बिग बॉस में आएंगे वापस?

मीडिया ने आसिम को देखते ही उनसे उमर रियाज के एविक्शन पर सवाल पूछे. मीडिया ने आसिम से पूछा कि क्या उमर बिग बॉस में दोबारा वापस आएंगे? इसके जवाब में आसिम ने कहा- ‘नहीं, ये तो मुझे नहीं पता.’

जो भी हुआ वो इंस्टीगेटेड था

आसिम ने कहा- ‘जिन लोगों ने भी उमर का सपोर्ट किया है उन्हें दिल से शुक्रिया. ये सब इसलिए सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने सब कुछ देखा हुआ है. पहने इतने कंटेस्टेट थे सब ने धक्का दिया है. लेकिन उमर ने जो धक्का दिया है वो कुछ दिखा भी नहीं. जो भी हुआ वो इंस्टीगेटेड था. उसके बाद सामने से रिएक्शन आया.’

 

 

ये अनफेयर है

आसिम ने आगे कहा कि ‘उसका गेम बहुत ज्यादा मजबूत हो रहा था. मैं तो उस दिन देख रहा था कि सीजन में सबको उमर के खिलाफ गाइड किया जा रहा था. उमर की वजह से ये हो रहा है, उमर की वजह से ऐसा हो रहा है. ये अनफेयर है लेकिन ऐसा हुआ है.’

जानें क्यों लोग बता रहे उमर के एविक्शन को गलत

दरअसल, उमर रियाज (Umar Riaz) और प्रतीक सहजपाल का बहुत झगड़ा हुआ था. इस दौरान उमर ने प्रतीक ने धक्का दे दिया था. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें बाहर निकालने की मांग उठी. हालांकि उमर रियाज के फैंस उनके भाई आसिम और हिमांशी खुराना उमर के सपोर्ट में आए. यहां तक की कई सितारों ने उमर का सपोर्ट किया. इसके पीछे की वजह ये थी बिग बॉस में इस तरह की हरकत करके कई लोग रह चुके हैं तो फिर उमर को क्यों बाहर निकाला जाए. हालांकि उमर कम वोट्स की वजह से फिलहाल घर से बाहर हो गए हैं.

 

यह भी पढ़ें-  इस कंटेस्टेंट को जिताने के लिए खुलेआम हो रही Bigg Boss 15 में धांधली? शो में हुआ खुलासा

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर 

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

 

 





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular