Monday, February 21, 2022
Homeलाइफस्टाइलउबला हुआ सलाद खाने से तेजी से कम होगा वजन, शरीर को...

उबला हुआ सलाद खाने से तेजी से कम होगा वजन, शरीर को मिलेंगे अन्य कई फायदे


वजन बढ़ने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है हमारी खराब लाइफस्टाइल. न खाने का समय है न सोने का, पूरा दिन भागदौड़ में निकल जाता है. इसका सबसे ज्यादा असर आपकी सेहत पर पड़ता है. ऐसी लाइफस्टाइल में धीरे-धीरे वजन बढ़ने लगता है. लेकिन अगर आप अपनी डाइट पर ध्यान दें तो काफी हद तक वेट को कंट्रोल कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी स्पेशल डाइट बता रहे हैं जिससे न आपका वजन बढ़ेगा और न ही अतिरिक्त केलोरीज मिलेंगी. वजन कम करने के लिए आपको डाइट में मिक्स वेजिटेबल सैलेड जरूर शामिल करना चाहिए. Weight Loss के लिए ये सबसे सिंपल Diet है. आप रोजाना उबालकर सलाद को खाएं. कच्चा सलाद खाने से कई बार इंफेक्शन का खतरा रहता है. उबला हुआ सलाद खाने से शरीर को कई तरह के फायदे मिलेंगे. ​

मिक्स वेजिटेबल सलाद के फायदे

1- इस सलाद में सभी विटामिन्स, मिनरल्स और प्रोटीन पाए जाते हैं. जो शरीर के विकास के लिए जरूरी है. 
2- सलाद से पेट काफी देर तक भरा रहता है. इससे पेट फूलने और ब्लोटिंग की समस्या नहीं होती है.
3- सलाद खाने से शरीर में भारीपन और आलस नहीं आता है. इससे आपको काफी एनर्जी भी मिलती है.
4- मिक्स वेजिटेबल सलाद खाने से भरपूर फाइबर मिलता है और बॉडी हाइड्रेट रहती है. जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है. 
5- रोज मिक्स वेजिटेबल सलाद खाने से पाचन क्रिया दुरुस्त रहती है.

​​सलाद को कच्चा न खाएं

कई बार कच्चा सलाद खाने से पेट में इंफेक्शन का खतरा रहता है. इस मौसम में सब्जियों में कई तरह के कीटाणु पनपने लगते हैं. इनमें ऐसी गैस पनपने लगती है जिससे आपकी सेहत पर विपरीत असर पड़ सकता है. इसलिए आपको सलाद को भी धीमी आंच पर ऑलिव ऑयल में हल्का पकाकर ही खाना चाहिए. इससे आपका वजन तेजी से कम होगा और शरीर को कई फायदे मिलेंगे. आप सलाद में प्याज, टमाटर, खीरा, गाजर, मूली और नींबू मिलाकर खा सकते हैं. 

मिक्स वेजिटेबल्स सलाद

मिक्स वेजिटेबल सलाद बनाना काफी आसान है. आप इसमें कितनी भी सब्जियां मिला सकते हैं. अगर आपको सलाद के ज्यादा से ज्यादा पोषक तत्व लेने हैं तो आपको इसे सही तरीके से बनाना और खाना आना चाहिए. डाइटिंग करने वाले लोगों के लिए ये सलाद बहुत फायदेमंद है. जानते हैं आप इस सलाद में कौन-कौन सी सब्जियां डाल सकते हैं.

​मिक्स वेजिटेबल सलाद बनाने के लिए सामग्री

  • 1 चम्मच ऑलिव ऑयल
  • 3 बेबी कॉर्न
  • 1-2 हुए टमाटर
  • 1 हरी शिमला मिर्च
  • 1 पीली शिमला मिर्च
  • 2 कटी हुई गाजर
  • 8-10 हरी बीन्स
  • 1 ब्रोकली

मिक्स वेजिटेबल सलाद बनाने की विधि

सबसे पहले ब्रोकली को थोड़ी देर गर्म पानी में उबाल लें. इससे ब्रोकली सॉफ्ट हो जाएगी. अब सभी दूसरी सब्जियों को काट लें. एक पैन में ऑलिव ऑयल डालें. आप कोई दूसरा तेल या बटर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें बेबी कॉर्न और सारी कटी हुई सब्जियां डालें. अब थोड़ा सा पानी डालकर धीमी आंच पर सलाद को पकाएं. आपको सिर्फ 5 मिनट तक ही इस सलाद को पकाना है. इसमें स्वादानुसार नमक और ब्लैक पेपर मिला लें. सलाद खाने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: बदलते मौसम में ज्यादा काढ़ा पीने से हो सकती है पेट में गर्मी, इन चीजों से पेट को मिलेगी ठंडक

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • boiled vegetable salad for weight loss
  • Diet
  • Fitness
  • food
  • fresh vegetable salad recipes
  • green vegetable salad for diet
  • Health
  • healthy salad recipes for weight loss
  • Immunity
  • Lifestyle
  • salads for weight loss at home
  • simple vegetable salad
  • vegetable salad for weight loss
  • vegetable salad recipes for weight loss
  • Weight Loss
  • इंडियन सलाद रेसिपी
  • एबीपी न्यूज़
  • कच्चा सलाद बनाने की रेसिपी
  • ग्रीन सलाद बनाने की विधि
  • ग्रीन सलाद रेसिपीज
  • वजन घटाने के लिए सलाद
  • वेजिटेबल सलाद रेसिपी
  • सब्जियों का सलाद
  • हेल्दी सलाद रेसिपी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Divya Bharti की Unsolved Death Mystery। Bollywood Crime Series। Episode 1

IND vs SL Series के लिए जान लीजिए पूरी टीम, नोट कीजिए शेड्यूल