Friday, December 3, 2021
Homeटेक्नोलॉजीउबर की कैब व्हाट्सऐप से ऐसे कर पाएंगे बुक

उबर की कैब व्हाट्सऐप से ऐसे कर पाएंगे बुक


Cab Booking via Whatsapp: पहली बार Uber और Whatsapp ने अपनी पार्टनरशिप की घोषणा की है. इससे यूजर्स को यह फायदा होगा कि वह उबर की कैब को व्हाट्सऐप से बुक कर पाएंगे. इसे व्हाट्सऐप के बिजनेस प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. उबर ने सबसे पहले इसे पाइलट प्रॉजेक्ट के तौर पर लखनऊ में लॉन्च किया है. जल्द ही इसे भारत के दूसरे शहरों में लॉन्च किया जाएगा. इस फीचर के माध्यम से Uber cars, Uber Moto (motorcycles) और autos को बुक किया जा सकता है. भारत में व्हाट्सऐप के अभी 400 मिलियन (40 करोड़) से ज्यादा यूजर हैं.

इसका सबसे बड़ा फायदा यूजर्स को यह होगा कि वह अपने स्मार्टफोन में Uber का ऐप बिना डाउनलोड किए कैब बुक कर सकेंगे. व्हाट्सऐप से कैब बुक करने पर, कैब बुकिंग से लेकर ट्रिप की रीसीप्ट तक सब कुछ व्हाट्सऐप चैटबोट पर ही मिलेगा. अभी व्हाट्सऐप पर कैब बुक करने का ऑप्शन केवल इंग्लिश में ही उपलब्ध है. इसे भारत की दूसरी भाषाओं में भी लाया जाएगा. हालांकि उबर की तरफ से अभी इसकी कोई टाइमलाइन नहीं दी गई है.

यह सर्विस नए और पुराने दोनों तरह के यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी जो केवल अपने नंबर से उबर पर रजिस्टर हैं. जो यूजर whatsapp से कैब बुक करेंगे उन्हें वह सभी सेफ्टी फीचर, इंश्योरेंस आदि सभी सुविधाएं मिलेंगी जो कि ऐप से बुक करने पर मिलती हैं. जैसे की ऐप से कैब बुक करने पर ड्राइवर का नाम और गाड़ी का नंबर आता है ठीक वैसे ही व्हाट्सऐप से कैब बुक करने पर आएगा.

How to book cab by whatsapp

व्हाट्सऐप पर कैब तीन तरह से बुक की जा सकती है.
पहला, यूजर Uber के बिजनेस अकाउंट पर मैसेज कर सकते हैं. 
दूसरा, क्यू आर कोड स्कैन करके कैब बुक की जा सकती है.
तीसरा, लिंक पर क्लिक करके सीधे उबर से व्हाट्सऐप पर चैट कर सकते हैं.
यूजर जब व्हाट्सऐप पर कैब बुक करने के लिए चैट करेंगे तो वह पिकअप और ड्रॉप लोकेशन पूछेगा. इसके बाद यूजर के पास ड्राइवर के पहुंचने का टाइम और किराये का मैसेज आ जाएगा. 

यह भी पढ़े: DG Shakti Portal: यूपी के स्टूडेंट्स को इस पोर्टल के माध्यम से मिलेंगे फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट, ऐसे मिलेगा रजिस्ट्रेशन के बाद अपडेट

Malware Alert : बैंक से जुड़ी जानकारी चुरा रहे हैं ये ऐप्स, अगर आपके फोन में भी हैं तो फौरन करें अनइंस्टॉल



Source link

Previous articleICMAI CMA Admit Card: दिसंबर 2021 में होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Next articleअमृता सिंह ने सारा को दी रिलेशनशिप टिप, जानिए यहां
RELATED ARTICLES

Bounce Infinity E1: अब बाउंस ने भी लॉन्‍च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस

Bounce Infinity E1: अब बाउंस ने भी लॉन्‍च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत और स्‍पेसिफिकेशंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular