NHM UP Jobs 2021: नर्सिंग में डिग्री और डिप्लोमा हासिल कर चुके युवाओं के लिए अच्छी खबर है. नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) उत्तर प्रदेश ने स्टाफ नर्स (Staff Nurse) के 2445 पदों पर भर्तियां निकालने का ऐलान किया है. इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएगी. योग्य उम्मीदवार एनएचएम यूपी की वेबसाइट पर जाकर इसका नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. चलिए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
भर्ती की जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 20 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 9 नवंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 9 नवंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
स्टाफ नर्स के पदों पर केवल वही लोग आवेदन कर पाएंगे, जिनके पास बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री या संबंधित फील्ड में डिप्लोमा है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. जल्द ही एनएचएम की तरफ से इस भर्ती के लिए जरूरी योग्यता और उम्र सीमा के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए स्टाफ नर्स के पद पर आवेदन निशुल्क हैं. किसी को भी इन पदों पर आवेदन के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा.
जान लें आवेदन का तरीका
अगर आप स्टाफ नर्स के इन पदों पर आवेदन के योग्य हैं, तो आपको आवेदन करने के लिए नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट www.upnrhm.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर आप रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ेंः
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI