Jobs
oi-Kapil Tiwari
नई दिल्ली, 17 नवंबर। UPTET 2021 परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वो एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) के लिए एडमिट कार्ड जारी को तिथि 17 नवंबर है। हालांकि अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है, लेकिन बेसिक स्कूल शिक्षा बोर्ड, उत्तर प्रदेश कभी भी एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वो एडमिटा कार्ड का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट https://updeled.gov.in/ पर चेक करते रहें।
28 नवंबर को होगी परीक्षा
आपको बता दें कि आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन 28 नवंबर को होना है। हो सकता है कि एडमिट कार्ड किसी तकनीकि कारणों की वजह से देरी हो जाए, लेकिन परीक्षा तय तारीख पर ही होगी। वहीं एडमिट कार्ड भी परीक्षा तिथि से पहले ही जारी होंगे।
कैसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वो आधिकारिक वेबसाइट https://updeled.gov.in/ पर जाकर ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। जब एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा तो वेबसाइट पर लिंक फ्लैश होगा। उस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार की कुछ जानकारी, जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉग इन करना होगा, फिर एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
13 लाख उम्मीदवारों ने किया आवेदन
आपको बता दें कि यूपीटेट परीक्षा में पेपर 1 के लिए जिन्होंने आवेदन किया है, वो कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं। वहीं जो उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाना चाहते हैं वो पेपर 2 के लिए उपस्थित होंगे। ये परीक्षा 150-150 मिनट की दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। लगभग 13 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है।
English summary
UPTET admit card, hall ticket release on 17th november