UKPSC Civil Judge Recruitment 2022: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से सिविल जज भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है. राज्य में सरकारी नौकरी (Govt Job 2022) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है. इक्छुक और योग्य उम्मीदवार UKPSC की ऑफिशियल वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.उत्तराखंड में सिविल जज के पद पर निकली इस वैकेंसी (UKPSC Civil Judge Recruitment 2022) के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 दिसंबर 2021 से शुरू हुई है. इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है. इस परीक्षा के द्वारा कुल 13 पदों पर भर्ती की जाएगी. ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को अच्छे से देख लें.
पीसीएस-जे 2021 की प्रारंभिक परीक्षा मार्च 2022 में प्रस्तावित है. परीक्षा प्रदेश के 14 परीक्षा केंद्रों पर होगी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को कंप्यूटर संचालन के परीक्षण के लिए प्रायोगिक परीक्षा भी देनी होगी. अभ्यर्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
UKPSC Recruitment 2021: शैक्षिक योग्यता
परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में ग्रेजुएट होना जरूरी है. साथ ही उम्मीदवार को कंप्यूटर चलाने का न्यूनतम ज्ञान होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी जारी अधिसूचना में देखी जा सकती है.
UKPSC Recruitment 2021: आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 22 वर्ष से 36 वर्ष होनी चाहिए.
UKPSC Recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन
UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें
मांगी गई जानकारी जमा करें और आवेदन पत्र भरें
सबमिट करें और भविष्य के लिए हार्ड कॉपी रख लें
RBI SO 2022: भारतीय रिजर्व बैंक करने जा रहा है कई पदों पर भर्तियां, 15 जनवरी से कर सकेंगे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI