Monday, April 4, 2022
Homeकरियरउत्तराखंड में सरकारी नौकरी चाहनों वालों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने...

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी चाहनों वालों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने किया बड़ा ऐलान


Jobs

oi-Ankur Singh

|

देहरादून,09 जनवरी। उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की इच्छ रखने वालों के लिए सरकार अच्छी खबर लेकर आई है। दरअसल प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते लोगों पर काफी आर्थिक दबाव पड़ा है, जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने भर्ती प्रक्रिया के लिए ली जाने वाली आवेदन राशि को खत्म करने का फैसला लिया है। सरकार ने 31 मार्च 2022 तक सरकारी विभाग में निकलने वाली नौकरी के लिए किसी भी तरह का आवेदन शुल्क नहीं लेने का फैसला लिया है। लिहाजा जो भी उम्मीदवार उत्तराखंड में नौकरी करना चाहते हैं वह बिना किसी आवेदन शुल्क के आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि इस समय प्रदेश में अलग-अलग विभागों में भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। कुल 2196 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जनवरी से लेकर फरवरी तक चलेगी। यह भर्ती उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करा रहा है। भर्तियां मुख्य रूप से दूरसंचार विभाग, यूके पुलिस में सब इंस्पेक्टर, चीफ कॉन्स्टेबल, फायरमैन के पद के लिए हैं। इसके अलावा न्यायिक सेवा में सिविल जज, होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग, सहकारी समितियों, उच्च शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, डेरी विकास जैसे विभागों में भर्तियां की जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें- BJP सांसद वरुण गांधी को हुआ कोरोना, EC से कैंडिडेट्स और कार्यकर्ताओं को बूस्टर डोज देने का किया आग्रह

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, वन विभाग, सांख्यिकी विभाग में सहायक शोध अधिकारी, सांख्यिकी सहायक, जूनियर इंजीनियर के पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में इन तमाम विभागों में भर्ती के लिए छात्रों को आवेदन शुल्क ना देना पड़े इसके लिए सरकार ने किसी भी तरह के आवेदन शुल्क को खत्म कर दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का भी ऐलान हो गया है, ऐसे में इन तमाम विभागों में भर्ती की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।

English summary

Uttrakhand government give big relief to applicants of government job.

Story first published: Sunday, January 9, 2022, 12:14 [IST]



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular