Friday, January 28, 2022
Homeटेक्नोलॉजीउछलते पत्‍थरों ने खोला मंगल ग्रह का गहरा राज, पृथ्‍वी की तरह...

उछलते पत्‍थरों ने खोला मंगल ग्रह का गहरा राज, पृथ्‍वी की तरह यहां भी होती है ये घटना


नई दिल्‍ली: आमतौर पर एक सामान्‍य आदमी मानता है कि पृथ्‍वी के अलावा कहीं कोई ग्रह नहीं है जहां कोई गतिशीलता होती हो. पृथ्‍वी पर ही प्राकृतिक गतिविधियां होती हैं, बाकी के ग्रह तो बंजर हैं. 

मंगल ग्रह पर भी आते हैं भूकंप 

हमारी सहयोगी वेबसाइट WION की रिपोर्ट के अनुसार, ये बात तो अभी तक सही है कि अंतरिक्ष में ग्रहों में जीवन नहीं हो सकता लेकिन उनमें प्राकृतिक प्रक्रियाएं तो होती हैं. इसी का एक सबूत मंगल ग्रह से सामने आया है. लाल ग्रह में अब तक कोई ज्ञात जीवन नहीं है लेकिन इसमें भूकंपीय गतिविधि हैं. मंगल ग्रह पर आने वाले भूकंपों को ‘मंगल भूकंप’ कहा जाता है. 

नासा मिशन द्वारा ली गई तस्वीरों से खुला राज 

भारतीय वैज्ञानिकों ने अब मंगल की सतह पर अद्वितीय भूवैज्ञानिक हलचलें देखी हैं जो भूकंप के उदाहरणों की गवाही देती हैं. अहमदाबाद में फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (पीआरएल) के वैज्ञानिकों ने मंगल की सतह पर उछलते हुए बोल्डर के संकेत देखे हैं. वैज्ञानिकों ने 2006 और 2020 में नासा के मिशनों में ली गई मंगल की सतह की तस्वीरों का अध्ययन किया. लाल ग्रह की मिट्टी में एक अजीब सा पैटर्न देखा गया. 

यह भी पढ़ें: जिसे चंद्रमा पर समझा जा रहा था ‘एल‍ि‍यंस’ का घर, पास से देखने पर मिस्‍ट्री हुई सॉल्‍वड

पत्‍थर गिरने से बनता है विशिष्ट वी-आकार का पैटर्न

जब कोई शिलाखंड मंगल पर गिरता है, तो वह प्रभाव के स्थान पर एक विशिष्ट वी-आकार का पैटर्न बनाता है और एक बाउंसिंग बोल्डर का मतलब है कि इन ‘वी’ की एक श्रृंखला सतह पर उन बिंदुओं पर स्केच की जाती है जहां बाउंसिंग बोल्डर संपर्क करता है. वी-आकार का चौड़ा हिस्सा ढलान की दिशा में बताता है. 

शिलाखंडों की गति को मंगल की भूकंपीय गतिविधि से जोड़ा गया 

पीआरएल के वैज्ञानिकों ने बाउंसिंग बोल्डर द्वारा बनाए गए 4500 से अधिक ऐसे ट्रैक देखे हैं. इन शिलाखंडों की गति को मंगल की भूकंपीय गतिविधि से जोड़ा गया है. इस तरह के जुड़ाव को इस तथ्य से मजबूत किया जाता है कि मंगल पर सेर्बरस फॉसे क्षेत्र में V शेप से बने ये ट्रैक अधिक संख्या में देखे गए हैं. यह क्षेत्र विशेष रूप से भूकंपीय रूप से सक्रिय हैं. 

LIVE TV





Source link

Previous articleये मीठी चीजें खाने से नहीं बढ़ता वजन, बेफिक्र उठा सकते हैं मजा
Next articleRedmi Smart Band Pro भारत में 9 फरवरी को होगा लॉन्च, ये हो सकते हैं फीचर्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular