Friday, February 11, 2022
Homeखेलईशान किशन को और मौके मिलें, टी20 वर्ल्ड कप के लिए करना...

ईशान किशन को और मौके मिलें, टी20 वर्ल्ड कप के लिए करना चाहिए तैयार : प्रज्ञान ओझा


नई दिल्ली. युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को करियर में अभी तक 5 ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला है लेकिन पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) का मानना है कि उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2022) के लिए तैयार करना चाहिए. ओझा ने कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया में इसी साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप से पहले ईशान किशन को और मौके देने चाहिए ताकि वह बड़े टूर्नामेंट को लेकर आत्मविश्वास हासिल कर सकें.

23 वर्षीय ईशान किशन को वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरुआती वनडे में मौका मिला. उन्होंने 28 रन की संयमित पारी खेली लेकिन इसके बाद दूसरे वनडे में केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी के बाद उन्हें प्लेइंग-XI से बाहर होना पड़ा. किशन ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. उन्होंने तब से 3 वनडे और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

इसे भी देखें, ऋषभ पंत ने जीता ‘टेस्ट बैटिंग अवॉर्ड’, केन विलियमसन ‘कैप्टन ऑफ ईयर’, विराट-रोहित रहे खाली हाथ

प्रज्ञान ओझा ने कहा, ‘ईशान को विश्व कप के लिए आप तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा वे बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे क्योंकि अभी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी युवा और नए हैं. ऐसा नहीं है कि उन्होंने 40-50 मैच खेले हैं, इसलिए जब यह सब अच्छा चल रहा है तो मुझे लगता है कि अगर आपको किसी को और मौके देने की जरूरत है तो वह ईशान हो सकते हैं.’

रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती दोनों वनडे जीतकर  सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है. ओझा का मानना है कि आज यानी शुक्रवार को होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए भारत को प्लेइंग-XI में ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘शिखर धवन की वापसी तय है, बाकी कप्तान रोहित का निर्णय है कि वह टीम में आएंगे, इसके अलावा मुझे नहीं लगता कि टीम में बहुत ज्यादा बदलाव की जरूरत है.’

Tags: Cricket news, India vs west indies, Ishan kishan, KL Rahul, T20 World Cup



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular