Tuesday, January 25, 2022
Homeकरियरईरान में कोरोना के 5,144 नए मामले, कुल 6,250,490 केस दर्ज

ईरान में कोरोना के 5,144 नए मामले, कुल 6,250,490 केस दर्ज

डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान में कोरोना के 5,144 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,250,490 हो गई है। ये आंकड़े ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए हैं।

मंत्रालय ने रविवार को कहा कि महामारी से बीते 24 घंटों में 28 लोगों की मौत हुई है, जिससे वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 132,230 हो गई। देशभर में कुल 6,080,343 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 1,208 गहन देखभाल इकाइयों (आईसीयू) में हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान में रविवार तक 60,490,309 लोगों को कोरोना की वैक्सीन की पहली खुराक दी गई हैं और 53,586,646 लोगों दो खुराकें दी गई हैं, जबकि 14,563,440 लोगों को वैक्सीन की तीन खुराकें दी गई हैं।

इसके अलावा, देश में 44,046,094 कोरोना वायरस टेस्ट किए गए हैं। ईरान में 19 दिसंबर को कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया था। नए आंकड़ों के अनुसार, देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 2,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

आईएएनएस



Source link

Previous articleबेहद बोल्ड है ‘गहराइयां’ का पहला सॉन्ग, एक दूसरे में ‘डूबे’ नजर आए दीपिका और सिद्धार्थ
Next articleचीन की सेना और सरकार से जुड़ी है यूरोप में सिक्‍योरिटी स्‍कैनर लगाने वाली कंपनी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Omicron के खतरे के बीच घटी होम आइसोलेशन की अवध‍ि, क्या ये हो सकता है घातक?

दुनिया की सबसे रहस्यमयी किताबें | World Most Mysterious Books