world hearing day,harms of earbuds : ईयरबड्स से कान साफ करने की आदत कहीं आपकी भी तो नहीं? अगर है, तो इसे जरूर बदल लें, क्योंकि इससे सुनने की क्षमता कम हो सकती है या बहरापन हो सकता है। यही नहीं, वैकस के अंदर जाने से कान में संक्रमण तक हो सकता है।
Published: March 03, 2022 07:04:15 am
वर्ल्ड हियरिंग डे पर आज आपको ईयर बड्स से होने वाले नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं। कान में जमा वैक्स कान की सुरक्षा के लिए ही होता है। लेकिन कई बार हम कान साफ करने के चक्कर में इस वैक्स को बाहर निकालने की जगह और अंदर धकेल देते हैं। हमारा अनजाने में किया गया ये काम कान के लिए खतरनाक होता है। इससे सुनने की क्षमता से लेकर कान में संक्रमण होने और कान का पर्दा फटने तक की समस्या हो सकती है।
ईयरबड्स से कान साफ करने की आदत बना सकती है आपको बहरा, संक्रमण का बढ़ता है खतरा
ईयरवैक्स या मैल सामान्य तौर पर कोई समस्या नहीं हैं, लेकिन अगर ये कान में ज्यादा बनने लगे तो इससे कान में दर्द हो सकता है या फिर कुछ मामलों में सुनने की क्षमता कमजोर हो सकती है।
बाजार में ऐसी कई चीजें हैं जो ये कान का मैल साफ करने का दावा करते हैं, लेकिन सवाल ये उठता है कि इन उत्पादों से क्या वाकई मदद मिलती है?
यही नहीं, ईयरबड्स से कान के अंदर चोट या जलन पैदा हो सकती है। कई बार कान का पर्दा फटने जैसी गंभीर स्थिति तक पैदा हो जाती है, क्योंकि रुई के ये फाहे ज्यादा गहराई में पहुंच जाते हैं। इससे अचानक दर्द बढ़ सकता है या खून निकल सकता है। इतना ही नहीं, सुनने की क्षमता तक पर इसका असर पड़ सकता है।
ईयरवैक्स से परेशान हैं तो आपको इसके लिए ईएनटी डॉक्टर से माइक्रोसक्शन कराना चाहिए। इस प्रक्रिया में डॉक्टर क्लनिकली तरीके से कान की सफाई करते हैं। ये तरीका बेहद सुरक्षित है और आपके कान सुरक्षित रहेंगे।
अगली खबर