Friday, December 10, 2021
Homeमनोरंजन'इस हरियाणवी डांसर ने बोल्ड मूव्स से स्टेज पर लगा दी आग,...

इस हरियाणवी डांसर ने बोल्ड मूव्स से स्टेज पर लगा दी आग, अदाएं ऐसी कि मचल उठे दीवाने


नई दिल्ली: हरियाणी डांसर (Haryanvi Dancer) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के देश भर में पॉपुलर होने के बाद अब तमाम डांसर्स इसी क्रम में लोकप्रियता पाने के लिए आगे बढ़ रही हैं. जिस तरह सपना चौधरी (Sapna Choudhary) उन दिनों पब्लिक इवेंट्स में डांस करते-करते बेहद मशहूर हो गई थीं उसी तरह डांस करने वाली तमाम हरियाणवी डांसर्स अब इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रही हैं. ऐसी ही एक डांसर हैं हरियाणा की आर.सी. उपाध्याय (R.C Upadhyay).

दिलों पर चला रहीं छुरियां

आर.सी. उपाध्याय (R.C Upadhyay) का एनर्जेटिक डांस हरियाणा और उसके आस-पास के इलाकों में बेहद मशहूर है. आर.सी. (R.C Upadhyay) जिस एनर्जी और बोल्ड मूव्स के साथ डांस करती हैं वो पब्लिक में बैठे ढेरों लोगों के दिलों पर छुरियां चला जाता है. आर.सी. (R.C Upadhyay) के डांस के तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर भी आए दिन वायरल होते रहते हैं.

पीछे ही बैठी थीं सुनीता बेबी

आर.सी. (R.C Upadhyay) के ऐसे ही कुछ वीडियोज में से एक है ये वीडियो जिसमें डांसर अपने बोल्ड डांस मूव्स से पूरी ऑडियंस का दिल जीतती दिखाई पड़ रही हैं. इस वीडियो में और ज्यादा खास बात ये है कि स्टेज पर आर.सी. (R.C Upadhyay) के पीछे ही सुनीता बेबी (Sunita Baby) बैठी नजर आ रही हैं. सुनीता भी हरियाणा की कुछ सबसे लोकप्रिय डांसर्स में से एक हैं.’

 

 

नहीं हुई सुनीता बेबी से भिड़ंत

आर.सी. उपाध्याय (R.C Upadhyay) का बोल्ड डांस देखकर सुनीता बेबी (Sunita Baby) भी हैरान नजर आ रही हैं. हालांकि पूरी परफॉर्मेंस के दौरान बीच में सुनीता बेबी (Sunita Baby) उठकर कॉम्पटीटर मोड में नहीं आती हैं और आर.सी. उपाध्याय (R.C Upadhyay) अपनी बोल्ड अदाओं से मंच पर आग लगा देती हैं. आर.सी. (R.C Upadhyay) के लटकों झटकों का ये वीडियो पब्लिक को काफी पसंद आ रहा है और लोग कॉमेंट बॉक्स में इसकी तारीफें कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-  कलरफुल के जमाने में इस वेब सीरीज को क्यों दिखाया गया ब्लैक एंड व्हाइट, अब हुआ खुलासा

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular