Wednesday, December 29, 2021
Homeगैजेटइस हफ्ते करीब 60,000 Battlegrounds Mobile India अकाउंट हुए बैन, लिस्ट जारी

इस हफ्ते करीब 60,000 Battlegrounds Mobile India अकाउंट हुए बैन, लिस्ट जारी


Battlegrounds Mobile India (BGMI) के पब्लिशर Krafton ने एक हफ्ते में करीब 60,000 अकाउंट को बैन कर दिया है। बैन लगाने की वजह प्लेयर्स द्वारा कई अवैध गतिविधियों को अंजाम देना है। डेवलपर ने बैन किए गए अकाउंट के नाम की एक लिस्ट जारी की है। डेवलपर पहले भी कई बार प्लेयर्स को अवैध टूल्स का इस्तेमाल कर चीटिंग और हैकिंग न करने की सलाह दे चुका है, लेकिन फिर भी हर रोज़ गेम में हज़ारों नए अकाउंट के जरिए चीटिंग व हैकिंग जारी है। इस तरह का बैन पहली बार नहीं लगाया गया है। इससे पहले Krafton ने 13 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच लगभग एक लाख अकाउंट को बैन किया था, और 6 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच भी 142,000 से अधिक प्लेयर्स को BGMI मोबाइल बैटल रोयाल गेम (Mobile battle royale game) से बैन किया गया था।

Krafton ने एक पोस्ट के जरिए घोषणा करते हुए जानकारी दी कि Battlegrounds Mobile India गेम में 58,611 अकाउंट को 20 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच अवैध गतिविधियों का इस्तेमाल करते हुए पाया गया, इसलिए उन्हें बैन कर दिया गया है। क्राफ्टॉन का कहना है “हम आपको उन चीटर्स की पूरी लिस्ट भी पेश कर रहे हैं, जिन्होंने बैटलग्राउंड को बर्बाद करने की कोशिश की है।”

क्राफ्टॉन आमतौर पर अवैध चैनल्स से BGMI गेम डाउनलोड करने वाले या अवैध टूल्स के जरिए चीटिंग व हैकिंग करने वाले प्लेयर्स के अकाउंट को स्थायी रूप से बैन कर देता है। इससे पहले 13 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच चीटिंग करने के लिए डेवलपर ने लगभग 1 लाख अकाउंट को बैन कर दिया था। उससे पहले 6 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच भी 142,000 से अधिक अकाउंट पर बैन लगा दिया गया था।

हाल ही में, Battlegrounds Mobile India के पब्लिशर Krafron ने घोषणा की थी कि वह लोकप्रिय बैटल रोयाल गेम में प्लेयर्स द्वारा चीटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले टूल्स पर बैन लगाएगा। इस सभी अकाउंट को चलाने वाले डिवाइस पर लगा बैन स्थायी होगा। डेवलपर का कहना है कि “यदि नए सिक्योरिटी लॉजिक द्वारा मोबाइल डिवाइस पर अवैध प्रोग्राम का इस्तेमाल का पता लगाया जाता है, तो डिवाइस को बीजीएमआई चलाने से स्थायी रूप से बैन कर दिया जाएगा।”

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • battlegrounds mobile india
  • battlegrounds mobile india ban
  • battlegrounds mobile india ban 1 lakh accounts
  • बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया
RELATED ARTICLES

2022 में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ धूम मचाएगी Yamaha, कुछ ऐसा होगा डिज़ाइन

iPhone 13 Pro Max ऑर्डर किया, बॉक्‍स में नहीं निकला फोन, जानिए क्‍या मिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular