Krafton ने एक पोस्ट के जरिए घोषणा करते हुए जानकारी दी कि Battlegrounds Mobile India गेम में 58,611 अकाउंट को 20 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच अवैध गतिविधियों का इस्तेमाल करते हुए पाया गया, इसलिए उन्हें बैन कर दिया गया है। क्राफ्टॉन का कहना है “हम आपको उन चीटर्स की पूरी लिस्ट भी पेश कर रहे हैं, जिन्होंने बैटलग्राउंड को बर्बाद करने की कोशिश की है।”
क्राफ्टॉन आमतौर पर अवैध चैनल्स से BGMI गेम डाउनलोड करने वाले या अवैध टूल्स के जरिए चीटिंग व हैकिंग करने वाले प्लेयर्स के अकाउंट को स्थायी रूप से बैन कर देता है। इससे पहले 13 दिसंबर से 19 दिसंबर के बीच चीटिंग करने के लिए डेवलपर ने लगभग 1 लाख अकाउंट को बैन कर दिया था। उससे पहले 6 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच भी 142,000 से अधिक अकाउंट पर बैन लगा दिया गया था।
हाल ही में, Battlegrounds Mobile India के पब्लिशर Krafron ने घोषणा की थी कि वह लोकप्रिय बैटल रोयाल गेम में प्लेयर्स द्वारा चीटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले टूल्स पर बैन लगाएगा। इस सभी अकाउंट को चलाने वाले डिवाइस पर लगा बैन स्थायी होगा। डेवलपर का कहना है कि “यदि नए सिक्योरिटी लॉजिक द्वारा मोबाइल डिवाइस पर अवैध प्रोग्राम का इस्तेमाल का पता लगाया जाता है, तो डिवाइस को बीजीएमआई चलाने से स्थायी रूप से बैन कर दिया जाएगा।”
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।