Power Engineering International की एक रिपोर्ट बताती है कि उत्तरी सीरिया में एक प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जिसमें कई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को आपाकालीन वाहन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। इनमें से पहली इलेक्ट्रिक वैन क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं व वैक्सीन पहुंचाने के लिए चलनी शुरू हो गई है। इसे हेल्थ इंटिग्रेटिड रसिलिएंस सिस्टम (HIRS) कहा जाता है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि यह 100% इलेक्ट्रिक वैन लिथियम बैटरी का इस्तेमाल करती है, जिसे सौर ऊर्जा के जरिए चार्ज किया जाता है। इस प्रोजेक्ट को सीरिया सोलर पहल के तहत शुरू किया गया है। इस प्रोजेक्ट को यूनियन ऑफ मेडिकल केयर एंड रिलीफ ऑर्गनाइजेशन (UOSSM) द्वारा चलाया जा रहा है और Creating Hope in Conflict: a Humanitarian Grand Challenge द्वारा फंड किया गया है।
PEI से बात करते हुए UOSSM के पर्यावरण एंजिनीयर एवं प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर अली मोहम्मद (Ali Mohamad) ने कहा “हमारी टीम काबिल इंजीनियर और डॉक्टर से बनी है, जो इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।”
मोहम्मद ने इस प्रोजेक्ट के भविष्य को लेकर कहा कि ” इससे दुनिया भर में संकट और युद्ध के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के भविष्य के संचालन में बड़ा बदलाव आ सकता है – विशेष रूप से डीप डीकार्बोनाइजेशन के लिए क्लाइमेट लक्ष्यों को पूरा करने के लिए तात्कालिकता को देखते हुए।”
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।