नई दिल्ली. डुकाटी इंडिया (Ducati India) ने को घोषणा की कि वह इस साल देश में 11 नई बाइक्स लॉन्च करेगी. इसमें सबसे ज्यादा अवेटेड डेजर्टएक्स (DesertX) मॉडल भी शामिल है. टू-व्हीलर कंपनी Scrambler 1100 Tribute Pro के साथ शुरू होगी और उसके बाद Panigale V2 Troy Bayliss Edition लेकर आएगी. इन दोनों मॉडलों की बुकिंग अब ब्रांड के सभी स्टोर्स पर शुरू हो गई है.
डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो को 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा. इसके बाद पैनिगेल V2 बेलिस वैरिएंट को बाजार में उतारा जाएगा, जिसका लुक 996R की तरह होगा. जिस पर बाइक रेसर ट्रॉय बेलिस ने 2001 में अपना पहला विश्व चैंपियनशिप खिताब जीता था. इन दो लॉन्चिंग के बाद डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी2 को रोलऑउट किया जाएगा, जिसे एर्गोनॉमिक्स, वजन कम करने और इंजन अपडेट जैसे फीचर्स को रीडेवलप किया जाएगा. इसके बाद, कंपनी बिल्कुल नया स्क्रैम्बलर 800 अर्बन मोटर्ड लॉन्च करेगी, जिसमें डुकाटी जीपी ’19 प्रेरित रेड और ब्लैक ग्राफिक्स के साथ स्टार व्हाइट सिल्क पेंट जॉब होगा.
डुकाटी इंडिया करेगी 11 मोटरसाइकिल्स लॉन्च
कंपनी 2022 की दूसरी तिमाही में बिल्कुल नया स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी लॉन्च करेगी, जो स्ट्रीटफाइटर वी4 का लाइट वर्जन होगा. तिमाही के लिए तैयार दूसरे लॉन्च में MY2022 Panigale V4, बिल्कुल नया स्ट्रीटफाइटर V2, Multistrada V4 Pikes Peak, और XDiavel Poltrona Frau शामिल हैं. XDiavel मॉडल को लग्जरी इटैलियन फर्नीचर ब्रांड के सहयोग से बनाया गया है. डुकाटी डेजर्टएक्स 2022 के क्वार्टर में MY2022 पैनिगेल V4SP के साथ आएगा. बिल्कुल-नई DesertX मॉडर्न हिस्ट्री की पहली डुकाटी मोटरसाइकिल होगी जिसमें 21 इंच का फ्रंट व्हील होगा.
पिछले साल, डुकाटी इंडिया ने पैनिगेल वी4 एसपी, स्क्रैम्बलर 1100 प्रो, और मल्टीस्ट्राडा वी4 एस सहित देश में 15 नए मॉडल पेश किए. कंपनी का दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल डुकाटी मॉन्स्टर था, इसके बाद स्ट्रीटफाइटर वी4, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 और मल्टीस्ट्राडा वी4 का नंबर आता है.
ये भी पढ़ें- इस राज्य में इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मिल रही 2.5 लाख रुपए की छूट, 31 मार्च तक ऑफर
2022 के लिए कंपनी की नई प्लानिंग
कंपनी का टारगेट स्क्रैम्बलर, मल्टीस्ट्राडा, पैनिगेल, डायवेल और स्ट्रीटफाइटर फैमली में नए लॉन्च के साथ नए साल में निरंतर सफलता हासिल करना है. डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा, “नए मॉडलों के साथ, डुकाटी मालिकों को ड्रीम टूर्स, ट्रैक डेज, ऑफ रोड डेज जैसी डीआरई एक्टिविटी और इस साल रेसट्रैक में लाने के लिए एक रोमांचक नए फॉर्मेट का भी अनुभव मिलेगा, जिस पर हम काम कर रहे हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Autofocus, Bike news, Car Bike News