One Plus, Redmi Realme Smartphone: नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको यहां बता रहे हैं कि इस सप्ताह वनप्लस रेडमी और रीयलमी के कौन से स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. इन स्मार्टफोन्स में आपके प्रीमियम और बजट दोनों तरह के फोन्स मिल सकते हैं.
Redmi K50 Gaming Editions: रेडमी के50 गेमिंग एडिशन्स 16 फरवरी को लॉन्च होगा. यह कंपनी का पहला फोन होगा जो क्वालकॉम के स्नैपड्रेगन 8 जेन 1 चिपसेट के साथ आएगा. फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए 120 वॉट का चार्जर मिल सकता है इसके अलावा इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. वहीं फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का हो सकता है. वहीं 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है.
Realme 9 Pro Series: रीयलमी अपने दो नए स्मार्टफोन 16 फरवरी को लॉन्च करने वाली है. ये स्मार्टफोन Realme 9 Pro और Realme 9 Pro Plus हो सकते हैं. इनका लॉन्च दोपहर 1:30 बजे होगा. कंपनी के मुताबिक इन फोन्स में कलर चेंज करने वाला बैक पैनल मिलेगा. 9 प्रो में 6.43 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है तो 9 प्रो प्लस में 6.59 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. वहीं 9 प्रो वेरिएंट में रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है.
OnePlus Nord CE 2: वन प्लस नॉर्ड सीई 2 को 17 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. इसका लॉन्च शाम 7 बजे होगा. कंपनी इसके 2 वेरिएंट लॉन्च कर सकती है. कंपनी द्वारा जारी टीजर वीडियो में एक एक टीबी (1024GB) का मैमोरी कार्ड दिखाया गया है. तो उम्मीद की जा रही है कि इसमें 1TB तक की मैमोरी का ऑप्शन मिल सकता है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट मिलेगी और 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.
यह भी पढ़ें: Binge+ vs Xtreme: एयरटेल और टाटा प्ले की दो नई सर्विस, जानिए किसमें क्या मिल रहा
यह भी पढ़ें: SmartPhone Tips: अगर चोरी या खो गया है मोबाइल फोन तो फौरन करें ये तीन काम, नहीं लगेगी चपत