नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) जब भी डांस करती हैं तो उनके सामने नाचने की हिम्मत लोग नहीं कर पाते. लेकिन हाल ही में एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो नोरा फतेही के ठुमकों को कड़ी टक्कर देता नजर आ रहा है, इस शख्स का बेहतरीन डांस देख खुद नोरा भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं.
किली पॉल का वीडियो
तंजानिया (Tanzania) के किली पॉल (Kili Paul) और नीमा (Neema) काफी कम वक्त में बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं. बॉलीवुड गानों पर थिरकने वाली भाई बहन की ये जोड़ी इंटरनेट पर सबकी फेवरेट बन चुकी है. ये दोनों हिंदी गानों पर लिप सिंक करते हुए डांस करते हैं और लोगों को इनकी परफॉर्मेंस इतनी ज्यादा पसंद आती है कि उन्हें एक वीडियो के बाद दूसरे वीडियो का इंतजार रहता है. इसी क्रम में अब किली पॉल का एक ताजा वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें वह नोरा फतेही (Nora Fatehi) के सॉन्ग ‘डांस मेरी रानी’ पर डांस करते दिखाई पड़ रहे हैं.
नोरा को दी कड़ी टक्कर
डांसर नोरा फतेही ने भी इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. जहां तक बात है किली की परफॉर्मेंस की तो कहना होगा कि उन्होंने काफी हद तक नोरा फतेही के मूव्स को कॉपी कर डाला है. इससे पहले वह तमाम बॉलीवुड गानों और रैपर बादशाह के गाने पर भी थिरकते नजर आए थे. उनके वीडियो काफी तेजी से वायरल हो जाते हैं.
नोरा ने किया कमेंट
किली पॉल की पोस्ट पर नोरा फतेही ने कॉमेंट भी किया है. नोरा ने लिखा- ये तो शानदार था. बता दें कि नोरा फतेही और गुरु रंधावा का गाना ‘डांस मेरी रानी’ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. गाने में नोरा फतेही ने जलपरी वाला लुक लिया है और एक बार फिर से वह काफी किलर डांस मूव्स करती नजर आई हैं जिन्हें सराहा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- परिणीति चोपड़ा ने पहन ली इतनी बोल्ड ड्रेस, लोगों को दिल संभालना हुआ मुश्किल!
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें