Covid-19: पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन ने कहर बरपा रखा है. देश में रोज कोविड-19 के नए मामलो की संख्या 2 लाख पार हो रही है. बढ़ते मामलों को देखते हुए तीसरी लहर की आंशका जताई जा रही हैं. वहीं जिन देशों में कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है वहां दिसंबर के अंत से अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या ज्यादा है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि ओमिक्रोन वेरिएंट किस कारण से तेजी से फैल रहा है और इसे कैसे बचाव किया जा सकता है. चलिए जानते हैं.
इन कराणों से तेजी से फैल रहा है ओमिक्रोन-
आसानी से प्रसारित होने वाला वायरस- ओमिक्रोन लोगों में बहुत आसानी से फैल जाता है. पहला कारण यह है कि वायरस में पाए जाने वाले म्यूटेशन इसे मानव कोशिकाओं का अधिक आसानी से पालन करने की अनुमति देते हैं. जिसकी वजह से यह एक इंसान से दूसरे इंसान में आसानी से पहुंच जाता है.
इम्यूनिटी कमजोर होना– ओमिक्रोन के तेजी से फैलने का दूसरा बड़ा कारण है इम्यूनिटी कमजोर होना. इसका मतलब यह है कि जो लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं या पहले संक्रमित हो चुके हैं ओमिक्रोन उन्हे भी अपनी चपेट में ले रहा है.
वायरस का बॉडी के ऊपरी हिस्से में रहना– ओमिक्रोन के इतनी आसानी से फैलने की एक यह भी वजह है कि यह डेल्टा वेरिएंट की विपरीत शरीर के ऊपरी हिस्से को अपना घर बना रहा है. जबकि बाकी वेरिएंट फेफड़ों और निचले हिस्से पर हमला करते हैं वहीं डेल्टा की तुलना में ओमीक्रोन से गंभीर बीमारी होने का जोखिम कम हैं लेकिन इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. इसलिए अधिक लोगों से मिलने-जुलने से बचें, मास्क लगाएं, और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. ऐसा करके आप ओमिक्रोन को फैलने से रोक सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Omicron Variant: घर पर Quarantine Covid-19 मरीज इस तरह करें अपनी देखभाल, जल्दी होगी रिकवरी
Omicron Variant Alert: स्किन पर भी हो रहे हैं लाल चकत्ते? तो आप भी हो सकते हैं ओमिक्रोन से संक्रमित
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )