मेन्यु में शामिल किए गए कुछ और क्रिप्टो थीम वाले व्यंजनों की बात करें, तो इनमें ब्लॉकचेन क्लब सैंडविच (Blockchain Club Sandwich), क्रिप्टो सलाद (Crypto Salad), टू द मूनोन सुंडे(To The Moooonnn Sundae) और शीबा श्रिम्प कॉकटेल (SHIBA Shrimp cocktail) शामिल हैं।
इस रेस्टोरेंट ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि क्रिप्टो कम्युनिटी बहुत स्वागत कर रही है। अपने इंटरव्यू में रेस्टोरेंट के मालिक रिकार्डो वरोना ने खुलासा किया कि डॉजडॉग को कस्टमर सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। InsideBitcoins की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वरोना सभी क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट स्वीकार करते हैं। वो करेंसी भी ली जाती हैं, जिन्हें मार्केट में लोग जानते भी नहीं।
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब क्रिप्टो-थीम वाले खाने ने सुर्खियां बटोरी हैं। मई में टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क को उनकी पूर्व प्रेमिका ग्रिम्स और पॉप सिंगर माइली साइरस के साथ क्रिप्टो-थीम वाली एक ‘सैटरडे नाइट लाइव’ में पार्टी करते हुए देखा गया था।
Page Six ने रिपोर्ट किया था कि सैटरडे नाइट लाइव (SNL) की मेजबानी के बाद मस्क द्वारा आयोजित पार्टी में डॉजकॉइन कुकीज और कपकेक परोसे जा रहे थे। भारत में भी एक रेस्टोरेंट में क्रिप्टो-थीम वाला खाना ऑफर किया जा रहा है। यह रेस्टोरेंट बंगलूरू में है। “Voosh” नाम के इस रेस्टोरेंट में बिटकॉइन मसाला ओट्स, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट पोहा और चिकन टिक्का क्रिप्टो समोसा ऑफर किया जाता है।
गौरतलब है कि क्रिप्टोकरेंसी मार्केट दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा है। इस साल की शुरुआत में ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट बढ़कर 3 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 2,15,66,720 करोड़ रुपये) का हो गया, जो अबतक सर्वाधिक है। दुनियाभर के देशों में लोग क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे हैं। हालांकि ज्यादातर देश क्रिप्टोकरेंसी को रेग्युलेट करने के बारे में सोच रहे हैं।