Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियों से भी व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य का पता चलता है. हर राशि का अपना स्वभाव होता है. कहते हैं कि जब इन राशियों में ग्रह मजबूत और शुभ होते हैं तो ऐसे लोग स्वयं तो सफलता प्राप्त करते ही हैं साथ ही साथ अपने लाइफ पार्टनर की भी किस्मत को चमका देती हैं. ये भाग्यशाली राशि कौन सी हैं, आइए जानते हैं-
वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि को दूसरी राशि माना गया है. इस राशि का स्वामी शुक्र है, जो लग्जरी लाइफ, फैशन, विदेश, व्यापार आदि का भी कारक माना गया है. शुक्र जब कुंडली में शुभ स्थिति में विराजमान होता है तो ऐसी लड़कियां अपने जीवनसाथी की किस्मत बदल देती हैं. लव पार्टनर या लाइफ पार्टनर की सफलता में इनका विशेष योगदान होता है. ये अपने जीवन साथी की छवि और उसकी सफलता को लेकर बहुत गंभीर रहती हैं. लाइफ पार्टनर भी इनकी इस विशेषता से प्रभावित रहते हैं. जिन लड़कियों का नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से आरंभ होता है, उनकी राशि वृषभ कहलाती है.
कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि को सभी 12 राशियों में विशेष माना गया है. इस राशि को अति संवेदनशील और परिपक्व भी माना गया है. जिन लड़कियों की राशि कन्या होती वे हर कार्य और जिम्मेदारी को बहुत ही गंभीरता से निभाती हैं. कन्या राशि की लड़कियां अच्छी पत्नी, बहु और मां साबित होने के लिए बहुत परिश्रम करती हैं और इस पर खरा भी उतरती हैं. जब कन्या राशि की कुंडली में शुभ ग्रह की संख्या अधिक होती है और इनकी स्थिति से शुभ योग बनते हैं तो इस राशि की लड़कियां अपने जीवनसाथी की सफलता में अहम भूमिका निभाती हैं. सुख-दुख में मजबूती से साथ निभाती हैं. खराब समय में भी पूरी होशियारी से जीवनसाथी को सहयोग प्रदान करती हैं. ये कुशल होती हैं. जिन लड़कियों के नाम का पहला ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो से आरंभ होता है, उनकी राशि कन्या कहलाती है.
मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि की लड़कियां कभी हार नहीं मानती हैं. ये जिस कार्य को करने का मन बना लेती हैं, उसे पूरा करके ही दम लेती हैं. ये अपने जीवनसाथी के लिए काफी लकी मानी गई है. मकर राशि के स्वामी शनि देव है. शनि को कर्म प्रधान माना गया है. जब शनि शुभ होत हैं तो ऐसी लड़कियां अपने लाइफ पार्टनर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. ये हर मामले में सटीक सलाह प्रदान करती हैं. ये दूरदर्शी भी होती हैं. ये खराब समय में भी अपना धैर्य नहीं खोती हैं और अपने जिम्मेदारियों को पूरी गंभीरता से निभाती हैं. जिन लड़कियों का नाम भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है, से शुरु होता है उनकी मकर राशि होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Name Astrology : कम उम्र में ही हासिल कर लेते हैं बड़ा मुकाम, घर-परिवार का नाम करते हैं रोशन