Saturday, January 8, 2022
Homeटेक्नोलॉजीइस राज्य में Driving Licence से जुड़ी सभी सेवाएं बंद, अगले आदेशों...

इस राज्य में Driving Licence से जुड़ी सभी सेवाएं बंद, अगले आदेशों तक नहीं हो सकेंगे लाईसेंस ऑथोर‍िटीज में ये काम


नई द‍िल्‍ली. देश में एक बार फिर तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते सरकार ऐहतियात के तौर पर सभी गतिविधियों पर पाबंदिया लगा रहा है. इसी के चलते द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) भी न‍ियमों को और सख्‍त बनाने में जुटी हुई है. सरकार ने अब कोरोना को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है. द‍िल्‍ली सरकार के परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस परीक्षण रोकने का आदेश जारी क‍िया है. द‍िल्‍ली के पर‍िवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के आदेशों का पालन करते हुए पर‍िवहन व‍िभाग ने कोव‍िड-19 (Covid-19) के प्रसार को रोकने के लिए यह फैसला किया है. इससे ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन और मौजूदा अप्वाइंटमेंट के लिए ड्राइविंग टेस्ट से संबंधित सभी गतिविधियां अगले आदेशों तक निलंबित कर दी हैं. वहीं, बसों में भीड़-भाड़ न होने देने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती का कदम भी उठाया है.

ये भी पढ़ें-  झटका! महंगी हुईं Toyota Innova, Fortuner और Legender, जानें कितने रुपये ज्यादा करने पड़ेंगे खर्च

पर‍िवहन व‍िभाग के ज्‍वाइंट कम‍िश्‍नर डॉ. नवलेंद्र कुमार सिंह की ओर से आदेश भी में जारी कर द‍िया गया है. आदेश में कहा गया कि सभी मौजूदा अप्वाइंटमेंट अब फिर से निर्धारित किए जाएंगे और संबंधित आवेदकों को एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी दी जाएगी.

डीडीएमए के आदेश में शहर में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए गैर-आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कर्मचारियों के लिए घर से काम करने का निर्देश दिया गया है. उसने बसों और मेट्रो ट्रेनों में भीड़भाड़ पर लगाम लगाने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के भी निर्देश दिए हैं. इसका अनुपालन करते हुए यह आदेश जारी क‍िए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  क्या आपने देखी है गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली कार; BMW की इस कार के बारे में जानें सबकुछ

लर्निंग लाइसेंस की वैधता के समय को बढ़ाया जाएगा
नए आदेश में परिवहन विभाग ने कहा है कि मौजूदा लर्निंग लाइसेंस की वैधता के समय को बढ़ाया जाएगा. इसमें कहा गया है कि कोविड उपयुक्त व्यवहार को सुनिश्चित करते हुए सभी जोनल कार्यालयों में सभी सेवाएं जारी रहेंगी. इसके तहत व्यावसायिक वाहनों का फिटनेस परीक्षण कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हुए जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें- इस तरह पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक में बदलकर लाखों रुपए बचाएं; लागत भी बेहद कम

दिल्ली में कोरोना वायरस मामले
दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 15 हज़ार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी 15 फीसदी के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 15,097 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और यहां पॉजिटिविटी रेट 15.34 फीसदी है 8 मई के बाद यह एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले और12 मई के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है. यही नहीं, पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के कारण 6 मरीजों की मौत हुई है.

Tags: Auto News, Autofocus, Car Bike News, Driving Licence



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular