राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग (Rajasthan Department of Elementary Education) ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के तहत अध्यापकों के 32000 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की थी. जिसके तहत लेवल-1 और लेवल-2, सामान्य शिक्षा एवं विशेष शिक्षा के पदों पर राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के प्रावधानों के अनुसार, पात्र अभ्यर्थियों से श्रेणीवार रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. राजस्थान शिक्षक भर्ती 2021 में प्राथमिक शिक्षक- गैर अनुसूचित क्षेत्र के 11940 पद और अनुसूचित क्षेत्र 3560 पद भरे जाएंगे. इसी प्रकार से उच्च प्राथमिक शिक्षा में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 13865 और अनुसूचित क्षेत्र के 2635 पद भरे जाएंगे.
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के रुप में अभ्यर्थी को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि ईडब्ल्यूएस उम्मीदवरों को 70 रुपये और आरक्षित वर्ग को 60 रुपये का भुगतान करना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI