Tuesday, February 22, 2022
Homeमनोरंजन'इस बॉलीवुड एक्टर की पायलट संग हुई तीखी बहस, बोले- 'हल्के में...

इस बॉलीवुड एक्टर की पायलट संग हुई तीखी बहस, बोले- ‘हल्के में नहीं लूंगा मामला’


नई दिल्ली: अक्सर फ्लाइट के कई वीडियोज वायरल होते हुए आपने देखे होंगे, लेकिन हाल ही में एक एक्टर का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको भी हैरानी होगी. जी हां, वायरल हो रहे वीडियो में एक्टर पायलट से बहस करता नजर आ रहा है. पायलट ने एक्टर पर टिप्पणी करने का आरोप लगाया जिसके जवाब में उन्होंने भी अपनी बात रखी.

राज बब्बर के बेटे का वीडियो वायरल

राज बब्बर के बेटे आर्य बब्बर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उनकी और फ्लाइट के पायलट की काफी बहस हो रही है. दरअसल आर्य बब्बर ने कुछ ऐसा कहा कि पायलट को पसंद नहीं आया. उन्होंने आर्य को कॉकपिट में बुलाकर इस बारे में पूछा. इसके बाद दोनों के बीच जोरदार बहस होने लगी. आर्य बब्बर कह रहे थे कि वह अपने दोस्त से मजाक कर रहे थे. वहीं पायलट का कहना था कि आर्य ने उनका मजाक उड़ाया है जो कि ठीक नहीं है. आर्य ने पूरा इंसिडेंट वीडियो में रिकॉर्ड किया है. 

 

 

पायलट और आर्य में हुई बहस

रविवार को आर्य ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में आर्य फ्लाइट में हैं. वह सबको ग्रीट करके बताते हैं कि उन्होंने एक जोक मारा. पायलट को शायद पसंद नहीं आया और उन्हें कॉकपिट में बुलाया गया है. आर्य पायलट के पास पहुंचकर बोलते हैं, जी सर बताइए. इस पर उन्हें जवाब मिलता है, क्या आपने हमारा मजाक उड़ाया? आर्य जवाब देते हैं नहीं सर. मैं अपने दोस्त के साथ मजाक कर रहा था. इस पर पायलट बोलते हैं कि अच्छा, मैंने कुछ और सुना. इस पर आर्य पूछते हैं, आपने क्या सुना? पायलट जवाब देते हैं, मैंने सुना, ये जहाज चलाएगा? इस पर आर्य बोलते हैं कि नहीं मैंने यह नहीं कहा, मैंने अपने दोस्त से बोला था कि भाई, ये अभी आए हैं? क्या इसमें कुछ गलत है? पायलट बोलते हैं, नहीं बस मैं जानना चाहता था कि आपने क्या बोला? 

आर्य ने बनाया वीडियो

आर्य पायलट से पूछते हैं कि क्या इसमें कुछ गलत था? पायलट बोलते हैं कि नहीं गलत नहीं पर अच्छा नहीं लगता है. आर्य बोलते हैं कि क्या आप अपना पावर इस तरह से यूज करना चाहते हैं? वह पूछते हैं कि क्या जोक क्रैक करने में कोई दिक्कत है? पायलट बोलते हैं कि अगर आपको कोई दिक्कत है तो मुझसे कहना चाहिए. आर्य बोलते हैं कि अगर आपको दिक्कत है तो आपको मेरी सीट तक आना चाहिए. दोनों की काफी देर तक बहस होती रहती है. आर्य पायलट को बोलते हैं कि वह इस मामले को हल्के में नहीं जाने देंगे. उन्होंने वीडियो शेयर करके लिखा है, सेंसिटिव पायलट, गो एयर लोगों को हंसने पर भी फाइन लगाता है.

यह भी पढ़ें- ‘बबीता जी’ ने कमाई का निकाला कोई और जरिया, क्या ‘जेठलाल’ का अधूरा रह जाएगा प्यार?एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link

  • Tags
  • aj babbar son arya babbar
  • argument in the airplane
  • Arya Babbar
  • Arya Babbar argument
  • Arya Babbar argument with the pilot
  • arya babbar dispute video
  • Arya Babbar Video
  • Arya Babbar viral video
  • Bollywood Actor arya babbar
  • bollywood news
  • entertainment news
  • Raj babbar
  • आर्य बब्बर
  • आर्य बब्बर पायलट बहस
  • आर्य बब्बर लड़ाई
  • आर्य बब्बर वायरल वीडियो
  • आर्य बब्बर हवाई जहाज बहस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular