बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से अधिकारी संवर्ग के कई पदों पर भर्तियां आमंत्रित की गई है. आरबीआई ग्रुप-बी की भर्ती के लिए नोटिफेकेशन जारी किया गया है. आरबीआई ने ग्रेड-बी के अधिकारियों के 294 पदों के लिए भर्तियां निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 28 मार्च 2022 से शुरू हो गई है. है.
महत्वपूर्ण तारीख
रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तारीख: 28 मार्च 2022
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 18 अप्रैल 2022
सामान्य अधिकारी परीक्षा की तारीख (पेपर- 1): 28 मई 2022
सामान्य अधिकारी परीक्षा की तारीख (पेपर-2): 25 जून 2022
अधिकारी डीईपीआर और डीएसआईएम (पेपर- 1): 02 जुलाई 2022
अधिकारी डीईपीआर और डीएसआईएम (पेपर- 2): 06 अगस्त 2022
वैकेंसी डिटेल्स
ग्रेड-बी अधिकारी, सामान्य : 238 पद
ग्रेड-बी अधिकारी, आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग : 31 पद
ग्रेड-बी अधिकारी, सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग : 25 पद
सहायक प्रबंधक, राजभाषा : 06 पद
सहायक प्रबंधक्र शिष्टाचार और सुरक्षा: 03 पद
न्यूनतम योग्यता
ग्रेड-बी अधिकारी (सामान्य) पद के लिए आवेदन करने के सामान्य वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार के पास 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष तकनीकी या व्यावसायिक पाठ्यक्रम में डिग्री होना जरूरी है. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों के लिए 50 फीसदी अंक के साथ स्नातकोत्तर या समकक्ष तकनीकी योग्यता हो या उन्हें सभी सेमेस्टर, वर्षों में कुल मिलाकर 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए.ग्रेड-बी सहायक प्रबंधन, ग्रेड-बी अधिकारी (आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग) और ग्रेड-बी अधिकारी (सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग) के पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार आरबीआई की अधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in को देख सकते है.
इन पदों पर बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, जानिए कैसे करना है अप्लाई, कल है आखिरी तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI