Name Astrology : नाम का व्यक्ति पर बहुत बड़ा प्रभाव देखने को मिलता है. यही कारण है नामकरण करते समय विशेष सावधानी बरती जाती है. हिंदू धर्म में नाम करण को संस्कार माना गया है. लड़कियों की बात करें तो जिन लड़कियों का नाम इन अक्षरों से शुरू होता है वे किस्मत की धनी होती हैं और शादी के बाद जिस घर में जाती हैं, उस घर की तरक्की आरंभ हो जाती है. कह सकते हैं ये ससुराल को स्वर्ग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. इनके हुनर की हर कोई सराहना करता हैं.
B अक्षर- जिन लड़कियों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो किस्मत की धनी मानी जाती हैं. ये अपने स्वभाव से सभी का दिल जीत लेती हैं. ये एक बार जिस काम को करने की ठान लेती हैं उसे करके ही दम लेती हैं. ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में इनकी शादी होती है वहां रुपये पैसों की कभी दिक्कत नहीं होती. इनकी तेज किस्मत का लाभ इनके पति और ससुराल वालों को भी मिलता है.
K अक्षर- जिन लड़कियों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो काफी खुशमिजाज स्वभाव की होती हैं. ये अपने दम पर लाइफ में अलग मुकाम हासिल करती हैं. भीड़ में भी अपनी पहचान बना लेती हैं. ये जिस घर में शुभ कदम रखती हैं वहां धन की कभी कमी नहीं रहती. शादी के बाद ये पति की किस्मत चमका देती हैं.
M अक्षर- जिन लड़कियों का नाम इस अक्षर से शुरू होता है वो अपने पति और ससुराल वालों के लिए लकी मानी जाती हैं. शादी के बाद से इनके पति की किस्मत चमक जाती है. ये जहां रहती हैं वहां धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती. इनका जीवन खुशियों से भरा रहता है.
S अक्षर- इस नाम की लड़कियों का जीवन सभी तरह की सुख सुविधाओं से भरा रहता है. इनके पास कभी किसी चीज की कमी नहीं होती. ये मेहनती होती हैं. अपने परिवार के लोगों को साथ लेकर चलती हैं. उनकी खुशियों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं. इनकी तेज किस्मत के कारण इनके पति को भी करियर में खूब तरक्की हासिल होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Chanakya Niti : जीवन में यदि सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो चाणक्य की इस बात को गांठ बांध लें