Sunday, October 31, 2021
Homeलाइफस्टाइलइस दिवाली जानें कैसे जीत सकते हैं सास का दिल, जानें ये...

इस दिवाली जानें कैसे जीत सकते हैं सास का दिल, जानें ये नुस्खे


Relationship Tips:  जब आप किसी से शादी के बंधन में बंधते हैं तो आपको बहुत से रिलेशनशिप सौगात में मिलते हैं. इन रिश्तों में ही एक रिश्ता होता है सास-बहू का रिश्ता. आमतौर पर इस रिश्ते में खटपट की ही बातें सुनाई देने को मिलती हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो बेहद आसानी से अपनी सासू मां को इंप्रेस कर सकती हैं. आजकल फेस्टिवल का सीजन है. ऐसे में आपको अपनी सास को जरूर खुश रखना चाहिए. दिवाली के इस मौके पर जानते हैं सासू मां को पटाने के कुछ तरीके. 

  • शादी के बाद अगर आपको सास को खुश करना है तो उनकी हर बात मानें. हर सास चाहती है उसकी बहू उसकी बातें मानें.
  • आप भले ही कुछ कामों को करने में कंफर्टेबल न हो लेकिन उनका दिल रखने के लिए उन्हें मना न करें. 
  • इसके अतिरिक्त आप उनके बर्थडे या शादी की सालगिराह पर उन्हें एक प्यारा सा तोहफा दें. इससे आपकी सास आपसे यकीनन इंप्रेस हो जाएगी.
  • सास हो या पति अगर आप दोनों से प्यार से बात करती हैं तो ऐसे में दोनों आप से खुश रहेंगे. वैसे भी हर इंसान को प्यार करने वाले ही पसंद आते हैं.अगर आप उनकी किसी बात से असहमत है तो अपनी असहमति भी बेहद नम्र शब्दों में व्यक्त करें.
  • अगर आप अपनी सास के साथ किचन में काम करती हैं तो यह अच्छी बात है लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करती तो आपको बाद में प्रॉब्लम हो सकती है. लिहाजा अपनी सास के कामों में उनका हाथ बटाएं.
  • आप कोई फैसला लेने से पहले सास से पूछें या सलाह मशविरा करें. इससे यकीनन उन्हें काफी अच्छा लगेगा.
  • अगर बहू नौकरीपेशा है तो उसके लिए हर चीज को व्यवस्थित रखना थोड़ा मुश्किल है। ऐसा ही कुछ हाल उनकी अलमारी के साथ भी है. लेकिन सास के आते ही आपको हर रोज अपने घर की हर चीज को सुव्यवस्थित ढंग से रखना शुरू कर देना चाहिए. अगर आपकी सास, घर का ऐसा हाल देखेंगी तो वह क्या कहेंगी? ये बात आप अच्छे से जानती हैं। यही नहीं, उनको इम्प्रेस करने के लिए आप जल्द से जल्द कुछ नए व्यंजनों को सीखने के लिए YouTube और Google का सहारा लेने से भी खुद को न रोकें.

ये भी पढ़ें.

Family Relationship Tips: हर पुरुष को सैफ अली खान की इन गलतियों से सीखना चाहिए, भगवान सबको नहीं देते गलतियां सुधारने का दूसरा मौका

Aishwarya Rai को पसंद है संयुक्त परिवार, जानें Joint Family के कई फायदे



Source link

  • Tags
  • daughter in law reltionship with mother-in-law
  • daughter in law-mother-in-law relationship
  • Diwali 2021
  • how to treat mother-in-law
  • बहू और सास के रिश्ते
  • बहू सांस को पटाने के कुछ तरीकें
  • सांस बहू
Previous articleत्रिपुरा में BJP को बड़ा झटका, राजीव बनर्जी ने थामा TMC का दामन
Next articleRemedies for Open Blocked Nose: ये हैं वो 5 तरीके जो ठंडों में बंद नाक से मिनटों में दिलाएं निजात, जानिए कैसे…
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Remedies for Open Blocked Nose: ये हैं वो 5 तरीके जो ठंडों में बंद नाक से मिनटों में दिलाएं निजात, जानिए कैसे…