Wednesday, November 3, 2021
Homeलाइफस्टाइलइस दिवाली गिफ्ट करें ये प्लांट, घर में आएगी सुख समृद्धि

इस दिवाली गिफ्ट करें ये प्लांट, घर में आएगी सुख समृद्धि


Plant Gift Option For Diwali 2021: दिवाली पर गिफ्ट देने का चलन काफी बढ़ गया है. अक्सर लोग मिठाई, ड्राईफ्रूट्स या फिर मार्केट में मिलने वाले गिफ्ट हैंपर्स ही उपहार में देते हैं. हालांकि कई लोग चाहते हैं कि कुछ काम का गिफ्ट दिया जाए तो बेहतर है. अगर आप भी इस बार दिवाली पर अपने रिश्तेदारों या मित्रों को कुछ खास गिफ्ट देना चाहते हैं तो हम आपको बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन बता रहे हैं. आप इस बार दिवाली पर प्लांट गिफ्ट करें. ऐसे कई पौधे हैं जो आपके घर में स्वास्थ्य और समृद्धि की बहार लेकर आते हैं. इन गिफ्ट को देखते ही मन खिल उठेगा. जानते हैं ऐसे 5 पौधे जो आप इस दिवाली पर किसी को भी भेंट कर सकते हैं. 

1- मनी प्लांट (Money Plant)- दिवाली पर गिफ्ट देने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है मनी प्लांट. इस पौधे को घर में लगाने से धन और समृद्धि बढ़ती है. कहते हैं खुद से खरीदा गया मनी प्लांट का पौधा फलता नहीं है इसलिए इसे गिफ्ट में देना बहुत शुभ होता है. इसकी हरे रंग की पत्तियां आंखों को सुकून देती हैं. इसे आप टेबल पर भी सजा सकते हैं. मनी प्लांट को किसी सुंदर से कांच के जार या पॉट में रिबन लगाकर दिवाली में गिफ्ट कर सकते हैं. 

Diwali 2021 Gift Options: इस दिवाली गिफ्ट करें ये प्लांट, घर में आएगी सुख समृद्धि

2- बैम्बू ट्री (Bamboo Tree)- दिवाली या किसी भी शुभ मौके पर आप बैम्बू ट्री भी गिफ्ट में दे सकते हैं. इसे लकी बैम्बू कहते हैं. बैम्बू घर में धन, समृद्धि सौभाग्य और शांति लेकर आता है. गिफ्ट करने के लिए इसे शुभ पौधा माना जाता है. एयर प्यूरिफायर के तौर पर भी ये काम करता है. इसे जार या किसी कांच की बोतल में लगा कर आप गिफ्ट कर सकते हैं.

Diwali 2021 Gift Options: इस दिवाली गिफ्ट करें ये प्लांट, घर में आएगी सुख समृद्धि

3- पीस लिली (Peace Lily)- दिवाली पर गिफ्ट के लिए पीस लिली भी बहुत अच्छा पौधा है. इस ख़ूबसूरत पौधे को आप किसी को भी उपहार में दे सकते हैं. लिली आपके घर को ख़ुशबू से भर देगा. सफेद और हरे रंग के इस पौधे को भाग्य और शांति का प्रतीक माना जाता है ये हवा को शुद्ध करने का भी काम करता है. 

Diwali 2021 Gift Options: इस दिवाली गिफ्ट करें ये प्लांट, घर में आएगी सुख समृद्धि

4- सेवंती (Sevanti Plant)- इस दिवाली पर आप भगवान गणेश और लक्ष्मी जी को पसंद आने वाला सेवंती प्लांट भी गिफ्ट कर सकते हैं. ये काफी खूबसूरत पौधा होता है. इसके पीले रंग के फूल काफी बड़े और सुंदर लगते हैं. इस पौधे पर सर्दियों में फूल आते हैं ऐसे में आपके लिए ये अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है.

Diwali 2021 Gift Options: इस दिवाली गिफ्ट करें ये प्लांट, घर में आएगी सुख समृद्धि

5- गिलोय और एलोवेरा (Giloy-Aloe Vera)- दिवाली गिफ्ट के लिए ये दोनों पौधे भी अच्छा विकल्प हैं. एलोवेरा और गिलोय का उपयोग कई औषधियों में किया जाता है. गिलोय की बेल काफी सुंदर लगती है. वहीं एलोवेरा आपकी त्वचा और बालों को खूबसूरत बनाता है. एलोवेरा हवा को शुद्ध करना का काम भी करता है.

ये भी पढ़ें: Diwali Decoration Ideas: घर सजाने के लिए महंगे डेकोरेशन आइटम नहीं चाहिए, कम पैसों में चमकाएं घर का कोना-कोना



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • best indoor plants to gift
  • Diwali 2021
  • Diwali Gift option
  • gift a plant
  • Gift Ideas
  • gift option
  • gifting plants for Festival
  • gifting plants On Diwali
  • How do you present a plant as a gift
  • Lifestyle
  • Lucky Plant for Gift
  • plant gifts online india
  • plants
  • plants for gifts on Diwali
  • plants for gifts online
  • unique plant gifts
  • Which plant should be gifted
  • Why we should gift a plant
  • उपहार में कौन से पौधे दें
  • एबीपी न्यूज़
  • एयर प्यूरिफायर प्लांट
  • कौने से पौधे गिफ्ट करें
  • गिफ्ट ऑप्शन
  • गिफ्टिंग प्लांट
  • दिवाली उपहार
  • दिवाली गिफ्ट
  • दिवाली पर कौन से पौधे शुभ होते हैं
  • लकी प्लांट
  • शुभ पौधे
  • हवा को शुद्ध करने वाले पौधे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular