Toyota Hilux Adventure Price and Launch Date: एडवेंचर कार की दुनिया में जल्द ही टोयोटा हलचल मचाने की तैयारी में है. टोयोटा हाइलक्स का अपग्रेड वर्जन Toyota Hilux Adventure जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. हालांकि यह कार इस महीने लॉन्च होनी थी, लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग खिसकाकर अप्रैल-मई कर दिया गया है. जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू की जाएगी.
कंपनी की तरह के Toyota Hilux Adventure की लॉन्चिंग में हुई देरी के बारे में कुछ कहा नहीं गया है, लेकिन ऑटो एक्सपर्ट की मानें तो सेमीकंडक्टर चिप की कमी और कई देशों में कोरोना के फिर से फैलने के चलते कार की लॉन्चिंग को आगे बढ़ाया गया है. क्योंकि कोरोना संक्रमण के चलते कंपनी को जापान में अपना प्रोडक्शन बंद करना पड़ा. टोयोटा ने इस साल जनवरी में Toyota Hilux Adventure से पर्दा उठाने के बाद प्री लॉन्च बुकिंग भी शुरू कर दी थी. लेकिन कुछ समय बाद प्री-बुकिंग को बंद कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- Amazing! बेंगलुरू से मैसूर बस 75 मिनट में, तैयार हो रहा है 10 लेन का हाईवे
Toyota Hilux Adventure एक लाइफस्टाइल पिकअप गाड़ी है. इसे IMV2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. टोयोटा हाइलक्स में फॉर्च्यूनर वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन (204 पीएस) दिया गया है. इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है. यह गाड़ी फोर-व्हील-ड्राइव है.
यह भी पढ़ें- महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ली NFT में एंट्री, Thar के लिए जारी किए 4 नॉन फंजिबल टोकन
टोयोटा हाइलक्स पिकअप ट्रक में 8-ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं. भारत में इस गाड़ी की कीमत 25 लाख से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी हो सकती है.
सेफ्टी की बात करें तो इस गाड़ी में पैसेंजर सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रिवर्स कैमरा दिया गया है. इसे दो वैरिएंट एसटीडी और हाई में पेश किया जाएगा. Hilux को इसकी नई जनरेशन में पेश किया जाएगा जिसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स द्वारा एक बड़ी और बोल्ड हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल है. इसमें व्हील आर्च के चारों ओर चंकी प्लास्टिक क्लैडिंग, फॉर्च्यूनर के समान डिज़ाइन वाले पहिये, स्टैक्ड टेल लैंप और डबल कैब बॉडी स्टाइल शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Auto News, Toyota, Toyota Motors