Realme Narzo 50A Prime Smartphone Launch Date: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने हाल ही में Realme Narzo 50A स्मार्टफोन लॉन्च किया था. इस फोन को भारत में बहुत ही शानदार रिस्पॉन्स मिला है. अब कंपनी इसका एक और एडवांस वर्जन Realme Narzo 50A प्राइम लॉन्च करने जा रही है. हालांकि, पहले यह फोन इंडोनेशिया में लॉन्च किया जाएगा.
Realme Narzo 50A Prime के बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट भी बनाई गई है. भारत में यह फोन 22 मार्च को पेश किया जाएगा. रियलमी नारजो 50A प्राइम स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा. फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जहां एक फ्लैश लाइट के साथ कैमरों को फिट किया गया है.
वेबससाइट के अनुसार इस फोन को Realme GT 2 Pro, Realme Narzo 50 और Realme Buds Air 3 के साथ पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- आ रहा है आईक्यू का नया स्मार्टफोन iQoo Z6 5G, मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन
जानकारी के मुताबिक, Realme Narzo 50A Prime को बेहद खूबसूरत काले और नीले रंग में उतारा जाएगा. इस फोन में फ्लैट डिस्प्ले के साथ तीन तरफ से पतले बेजल दिए गए हैं. सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है. फोन के राइट साइड में पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एक फ्लैट फ्रेम दिया हुआ है.
मात्र 193 ग्राम वजन वाले Realme Narzo 50A Prime फोन में 6.6 इंच का फुल-HD डिस्प्ले दिया जाएगा. फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,890mAh की बैटरी दी जाएगी. यह फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर ऑपरेट होगा. स्मार्टफोन में 3.5mm का हेडफोन जैक, USB टाइप-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया जाएगा.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Realme, Smartphone