POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन 9 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को Redmi Note 11 5G का नया वर्जन माना जा रहा है, जो कुछ दिन पहले चीन में लॉन्च हुआ था. वियतनामी पब्लिकेशन ThePixel.vn ने POCO M4 Pro 5G की लॉन्च से पहले ही तस्वीरें शेयर कर दी हैं.
POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन में पंच होल डिजाइन और डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. तस्वीरों से पता चलता है कि पोको के इस नए फोन में 90 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन जो तस्वीरें सामने आई हैं उनसे इसके डिजाइन की जानकारी मिलती है. यह देखने में Redmi Note 11 जैसा ही लग रहा है. इसका रियर कैमरा मॉड्यूल थोड़ा अलग है. दाईं ओर बड़े आकार की POCO ब्रांडिंग है. इसका कैमरा सैटअप और डिजाइन POCO M3 की तरह ही है.
रिपोर्ट के आधार पर जानकारों की मानें तो POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.6-inch का IPS LCD FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 6nm आर्किटेक पर तैयार किया गया है.
POCO M4 Pro 5G स्मार्टफोन में 4GB RAM, 6GB और 8GB RAM का ऑप्शन मिल सकता है. इसकी स्टोरेज क्षमता 128GB हो सकती है.
3 हज़ार रुपये सस्ते में मिल रहा OnePlus का पॉपुलर 5G स्मार्टफोन
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिल सकता है. फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.
POCO M4 Pro 5G फोन में 33W की फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिल सकती है.
पोको की तरफ से इस नए स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा नहीं बताया गया है. कीमतों के बारे में भी आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं है.
9 नवंबर को पोको एम4 प्रो 5जी (POCO M4 Pro 5G) की लॉन्चिंग की जाएगी. इसका इवेंट भारतीय समय के मुताबिक शाम 5.30 बजे से शुरू होगा.
Redmi Note 11 5G
Redmi Note 11 5G स्मार्टफोन नवंबर की शुरूआत में लॉन्च किया गया था. Redmi Note 11 सीरीज़ स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट्स हैं. इनमें Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ शामिल हैं.4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन की कीमत लगभग 14,000 रुपये है. जबकि 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 16,400 रुपये है. 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 18,700 रुपये है. और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 21,100 रुपये है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.