POCO F4 GT Smartphone Launch Date and Price: गेमिंग स्मार्टफोन की दुनिया में आए दिन हलचल मचाने वाली कंपनी पोको अब एक और धमाका करने जा रही है. पोको ग्लोबल 26 अप्रैल को अपना नया स्मार्टफोन POCO F4 GT लॉन्च करने जा रही है. यह कंपनी का गेमिंग फ्लैगशिप होगा. लॉन्चिंग इवेंट में पोको स्मार्टवॉच भी पेश की जाएगी. भारत में पोको एफ 4 जीटी स्मार्टफोन की कीमत लगभग 30,000 रुपये हो सकती है.
बताया जा रहा है कि पोको का नया फोन चीनी बाजार में लॉन्च हुए Redmi K50 Gaming Edition का रिब्रांडेड वर्जन होगा. Poco F4 GT स्मार्टफोन ग्लोबल लेवल पर 26 अप्रैल को रात 8 बजे पोके के YouTube, Twitter और Facebook प्लेटफॉर्म पर वाले वर्चुअल इवेंट में लॉन्च होगा.
पोको एफ4 जीटी फोन का वजन 205 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.3 मिलीमीटर है. इसमें मैगनेट पॉप-अप ट्रिगर, क्वाड स्पीकर, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई, ओटीजी और डॉल्बी एटमॉस साउंड जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
यह भी पढ़ें- कमाल का फोन है OnePlus 10R 5G, मिलेगी दो तरह की फास्ट चार्जिंग सुविधा
4700mAh पावर की बैटरी
फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4700mAh बैटरी जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. हैंडसेट में 120W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट दी जा सकती है. POCO F4 GT स्मार्टफोन फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट से लैस है. इसमें 480Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 120Hz फ्लैट AMOLED डिस्प्ले है. फोन में Octa-core प्रोसेसर है.
रोमांचकारी गेमिंग फीचर
गेमिंग फीचर को और ज्यादा रोमांचकारी बनाने के लिए इस फोन में मैगनेट पॉप-अप ट्रिगर (magnetic pop-up triggers) दिया गया है.
[mobileID=”rplS0lEKWlF” mobileBrand=”Poco” mobileName=”POCO M4 Pro 4G (6GB RAM + 128GB)” mobileDisplay=”quickView”]
POCO F4 GT हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 64MP का मुख्य कैमरा है. साथ में 8MP और 2MP का सेंसर दिया हुआ है. फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5G Smartphone, Mobile Phone, Poco, Smartphone, Tech news