Vivo Smartphone In India: भारत के लिए Vivo V23 का लॉन्च कन्फर्म हो गया है. हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में वीवो इंडिया ने जल्द ही भारत में वीवो वी23 सीरीज लॉन्च करने की पुष्टि की है. कंपनी ने 5 जनवरी को दोपहर 12 बजे V23 सीरीज को लॉन्च करने की पुष्टि की है. वीवो ने आधिकारिक तौर पर दोनों फोन के डिजाइन को भी साझा किया है. ऐसा प्रतीत होता है कि Vivo V23 में आईफोन 13 के तरह एक नया फ्लैट साइड डिजाइन है जबकि Vivo V23 Pro में कर्व्ड-एज डिस्प्ले है.
टीजर इमेज से V23 सीरीज के डिवाइसेज के कुछ स्पेसिफिकेशंस का भी पता चलता है. ऐसा प्रतीत होता है कि वीवो वी23 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है और इसके साथ 2 कैमरे और भी हैं जिनकी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि फोन में मेटल फ्रेम है, फ्रेम पर एक एंटीना लाइन भी है. दोनों V23 मॉडल में एक गोल्ड कलर वेरिएंट मिल सकता है.
Vivo V23 Design
Vivo V23 प्रो इमेज इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताती है, इसके अलावा इसमें कर्व्ड-एज डिस्प्ले मिलेगा. ऐसा प्रतीत होता है कि फोन में सामने की तरफ एक डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है. इस फोन के एक मॉडल में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिल सकता है. मीडियाटेक के डाइमेंशन प्लेटफॉर्म पर भरोसा करने के लिए वीवो वी23 सीरीज़ की भी एक बड़ी संभावना है, हालांकि हम नहीं जानते कि वीवो यहां किन चिप्स का इस्तेमाल करेगा.
पिछले लीक ने सुझाव दिया है कि वीवो वी 23 प्रो में आई ऑटोफोकस के साथ फ्रंट में 50MP का डुअल सेल्फी कैमरा हो सकता है. यह सुझाव दिया गया है कि V23 सीरीज काफी हद तक Vivo S12 सीरीज पर आधारित होगी जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था. V23 Pro को सबसे पतला स्मार्टफोन भी कहा जाता है, जिसके फ्रंट में कर्व्ड एज डिस्प्ले है.